यूथ क्लब मलबाल की टीम ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता, शुभम को मिला वेस्‍ट प्‍लेयर का खिताब

जसवां परागपुर विस की ग्राम पंचायत नारी में यूथ क्लब नारी के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन पंजाब प्रांत के समाजसेवी एवं प्रधान नंगल बिहालां अश्‍वनी कुमार द्वारा किया गया। कड़ोआ तथा यूथ क्लब मलबाल की टीम के बीच खेला गया।

By Richa RanaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 03:01 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 03:01 PM (IST)
यूथ क्लब मलबाल की टीम ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता, शुभम को मिला वेस्‍ट प्‍लेयर का खिताब
शुभम को वेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया।

संसारपुर टैरस, जेएनएन। जसवां परागपुर विस की ग्राम पंचायत नारी में यूथ क्लब नारी के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन पंजाब प्रांत के समाजसेवी एवं प्रधान नंगल बिहालां अश्‍वनी कुमार द्वारा किया गया।

वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शिव शक्ति यूथ क्लब कड़ोआ तथा यूथ क्लब मलबाल की टीम के बीच खेला गया। तीन सैट की पारी में यूथ क्लब मलबाल की टीम का दबदबा होने पर लगातार दो सैट जीत कर प्रतियोगिता के अपने नाम किया। शिव शक्ति यूथ क्लब कड़ोआ के कार्तिक को वेस्ट डिफेंड़र तथा यूथ क्लब मलबाल के शुभम को वेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया।

वालीबॉल प्रतियोगिता की विजेता यूथ क्लब मलबाल की टीम को कमेटी के सदस्यों तथा मुख्यतिथि अश्‍वनी कुमार ने 11000 रुपये तथा उपविजेता शिव शक्ति यूथ क्लब कड़ोआ की टीम को 7100 रुपये की नकद राशि तथा ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर समाज सेवी शुभम, नितिन कुमार, रोहन कुमार, विजय कुमार, पाल सिंह गुलेरिया, सुदर्शन सिंह,संजीब कुमार, सुरजीत सिंह, जयवीर राणा, पूर्ण सिंह, जिला परिषद सदस्य अणु राणा तथा शिवम शर्मा सहित गणमान्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी