कोरोना काल में बढ़े लकड़ी की तस्‍करी के मामले, दलाशनी में जीप से देवदार के 23 स्‍लीपर बरामद

Wooden Smuggling कोरोना काल के दौरान लकड़ी की तस्‍करी के मामले बढ़ने लगे हैं। जिला कुल्लू में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से देवदार के 23 स्लीपर बरामद किए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:16 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:16 AM (IST)
कोरोना काल में बढ़े लकड़ी की तस्‍करी के मामले, दलाशनी में जीप से देवदार के 23 स्‍लीपर बरामद
कोरोना काल में बढ़े लकड़ी की तस्‍करी के मामले, दलाशनी में जीप से देवदार के 23 स्‍लीपर बरामद

कुल्लू, जेएनएन। कोरोना काल के दौरान लकड़ी की तस्‍करी के मामले बढ़ने लगे हैं। जिला कुल्लू में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से देवदार के 23 स्लीपर बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक दलाशनी में पुलिस नाकाबंदी पर थी, इसी दौरान जीप एचपी 66-4391 को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान जीप में अवैध रूप से ले जा रहे देवदार के 23 स्लीपर बरामद हुए। पूछताछ करने पर वाहन चालक कोई भी परमिट पेश नहीं कर पाया। जीप चालक 24 वर्षीय ललित कुमार निवासी पौंडल दियार भुंतर का रहने वाला है। चालक के साथ एक नाबालिग भी शामिल था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जीप को अपने कब्जे में लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पुलिस ने धारा 379, 188, एनडीएमए एक्ट 51 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी