दवा का छिड़काव करने से महिला की मौत

संवाद सूत्र कोटला पुलिस थाना जवाली के तहत त्रिलोकपुर पंचायत के भरील गांव में घर में मक्खी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:15 PM (IST)
दवा का छिड़काव करने से महिला की मौत
दवा का छिड़काव करने से महिला की मौत

संवाद सूत्र, कोटला : पुलिस थाना जवाली के तहत त्रिलोकपुर पंचायत के भरील गांव में घर में मक्खी-मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव करते हुए महिला की मौत हो गई। उसकी पहचान 50 वर्षीय रेणु बाला पत्नी कमलजीत के रूप में हुई है। स्वजनों ने बताया कि रेणु मक्खी-मच्छर मारने वाली दवा छिड़क रही थी। इस बीच कुछ दवा उसके मुंह में चली गई। इससे महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे टांडा अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने टांडा पहुंचकर महिला के बयान कलमबद्ध किए। उसने बताया कि वह दवा छिड़क रही थी कि जो उसके मुंह में भी चली गई। वहीं शुक्रवार को महिला की टांडा अस्पताल में मौत हो गई। डीएसपी जवाली ओंकार चंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी