HPBOSE Datesheet: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बदलाव के साथ जारी की डेटशीट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं जमा दो व एसओएस आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट में शिक्षा बोर्ड ने तिथियों में फेरबदल किया है। बोर्ड की ओर से इससे पूर्व जनवरी माह में दो बार प्रस्तावित डेटशीट जारी की गई थी

By Edited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 05:31 AM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 05:31 AM (IST)
HPBOSE Datesheet: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बदलाव के साथ जारी की डेटशीट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं, जमा दो व एसओएस आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट में शिक्षा बोर्ड ने तिथियों में फेरबदल किया है। बोर्ड की ओर से इससे पूर्व जनवरी माह में दो बार प्रस्तावित डेटशीट जारी की गई थी, जिसमें चार व पांच मई को बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन बोर्ड ने अब ये प्रस्ताव पूरी तरह से बदल दिया है। अब सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी। एसओएस आठवीं की परीक्षा 13 से 24 अप्रैल, दसवीं कक्षा की 13 से 28 अप्रैल तथा जमा दो कक्षा की परीक्षाएं 13 अप्रैल से 10 मई तक संचालित की जाएंगी। मैट्रिक कक्षा के नियमित/कंपार्टमेंट/श्रेणी सुधार/अतिरिक्त विषय, आठवीं कक्षा व मैट्रिक कक्षा के राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय प्रात:कालीन सत्र 8:45 से 12 बजे तक तथा जमा दो कक्षा के नियमित/कंपार्टमेंट/श्रेणी सुधार/अतिरिक्त विषय व राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं इसी दिन सायंकालीन सत्र 1:45 से पांच बजे तक होंगी।

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दसवीं व जमा दो कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षा संबंधित विद्यालयों में लिखित परीक्षा से पूर्व करवाई जाएंगी। जमा दो के परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षा 24 मार्च से आठ अप्रैल तक तथा मैट्रिक के परीक्षार्थियों की परीक्षा 26 मार्च से आठ अप्रैल तक होंगी। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में जमा दो की प्रेक्टिकल परीक्षा का संचालन मैट्रिक कक्षा की भांति प्रश्नपत्रों को स्थल पर सेट करके आंतरिक रूप से उक्त दर्शाई गई तिथियों में ही संचालित करवाया जाना है। शिक्षा बोर्ड की ओर से किसी भी विषय की प्रेक्टिकल परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे।

डेटशीट जमा दो कक्षा

तिथि, दिवस, विषय 13 अप्रैल, मंगलवार, अंग्रेजी। 16 अप्रैल, शुक्रवार, केमिस्ट्री। 17 अप्रैल, शनिवार, संस्कृत 19 अप्रैल, सोमवार, हिंदी 20 अप्रैल, मंगलवार, दर्शनशास्त्र, फ्रेंच व उर्दू। 22 अप्रैल, वीरवार, गणित 23 अप्रैल, शुक्रवार, मनोविज्ञान 24 अप्रैल, शनिवार, अर्थशास्त्र। 26 अप्रैल, सोमवार, समाजशास्त्र। 27 अप्रैल, मंगलवार, राजनीतिक शास्त्र। 28 अप्रैल, बुधवार, डांस (कथक, भारत नाट्यम), फाइन आ‌र्ट्स, पेंटिंग, ग्रॉफिक, स्कलप्चर और एप्लाइड आ‌र्ट्स। 29 अप्रैल, वीरवार, लोक प्रशासन। 30 अप्रैल, शुक्रवार, संगीत हिंदुस्तानी वॉक, वाद्य यंत्र। 1 मई, शनिवार, भूगोल। 3 मई, सोमवार, बॉयोलॉजी व अकाउंटेंसी। 4 मई, मंगलवार, फाइनेंशियल लिटरेसी। 5 मई, बुधवार, इतिहास। 6 मई, वीरवार, ऑटोमोबाइल (एनएसक्यूएफ), हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ), इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी अनेवल सर्विसेज (आइटीईएस)(एनएसक्यूएफ), सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ), रिटेल (एनएसक्यूएफ), एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), शारीरिक शिक्षा (एनएसक्यूएफ), बीएफएसआइ व मीडिया एंड इंटरटेनमेंट। 7 मई, शुक्रवार, कंप्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा व योगा। 8 मई, शनिवार, ह्यूमन इकोलॉजी व फेमिली साइंस। 10 मई, बिजनेस स्टडी व फिजिक्स।

दसवीं कक्षा डेटशीट

तिथि, दिवस, विषय 13 अप्रैल, मंगलवार, हिंदी। 16 अप्रैल, शुक्रवार, गणित। 19 अप्रैल, सोमवार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी। 20 अप्रैल, मंगलवार, फाइनेंशियल लिटरेसी। 22 अप्रैल, वीरवार, अंग्रेजी। 24 अप्रैल, शनिवार, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल व तेलगू। 26 अप्रैल, सोमवार, सामाजिक विज्ञान। 28 अप्रैल, बुधवार, कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलीमेंट ऑफ बिजनेस, एलीमेंट ऑफ बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी), अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल (एनएसक्यूएफ), सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ), रिटेल (एनएसक्यूएफ), इन्फोर्मेशन एनेवल सर्विसेज (आइटीईएस) (एनएसक्यूएफ), एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), ट्रेवल एंड टूरिज्म (एनएसक्यूएफ), टेलीकॉम (एनएसक्यूएफ), बीएफएसआइ (एनएसक्यूएफ), प्लंबर (एनएसक्यूएफ), ब्यूटी एंड वेलनेस (एनएसक्यूएफ), एलेक्ट्रोनिक्स (एनएसक्यूएफ), मीडिया एंड इंटरटेनमेंट (एनएसक्यूएफ) व हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ)।

आठवीं कक्षा डेटशीट तिथि, दिवस, विषय 13 अप्रैल, मंगलवार, अंग्रेजी। 16 अप्रैल, शुक्रवार, गणित। 17 अप्रैल, शनिवार, हिंदी। 19 अप्रैल, सोमवार, कला व गृह विज्ञान। 20 अप्रैल, मंगलवार, विज्ञान। 22 अप्रैल, वीरवार, संस्कृत व पंजाबी। 24 अप्रैल, शनिवार, सामाजिक विज्ञान।

chat bot
आपका साथी