कल से 15 दिसंबर तक चलेगा तपोवन में प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कोविड प्रोटोकाल का रखा जाएगा ध्यान

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि दस दिसंबर को सुबह 11 बजे से लेकर 15 दिसंबर तक तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित होगा। 13वीं विधानसभा के इस 13वें सत्र में कुल पांच बैठकें आयोजित होंगी।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:32 PM (IST)
कल से 15 दिसंबर तक चलेगा तपोवन में प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कोविड प्रोटोकाल का रखा जाएगा ध्यान
कल सुबह 11 बजे से लेकर 15 दिसंबर तक तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित होगा।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि दस दिसंबर को सुबह 11 बजे से लेकर 15 दिसंबर तक तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित होगा। 13वीं विधानसभा के इस 13वें सत्र में कुल पांच बैठकें आयोजित होंगी। 10 दिसंबर को शोकोदगार भी होगा 14 दिसंबर को एक दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया है।

वर्ष 2005 में प्रयास भवन में पहला शीतकालीन सत्र आयोजित किया गया था। इसके बाद धर्मशाला के तपोवन विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र का आयोजन वर्ष 2006 में निरंतर चलता आ रहा है। पिछले वर्ष कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिसके चलते शीतकालीन सत्र स्थगित करना पड़ा था। अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ बल्कि कुछ कम हुआ है। आजकल ओमिक्रान नाम के एक वेरियंट की खबरें चली रही हैं जोकि ज्यादा भयानक और खतरनाक है।

इन सारी परिस्थितियों से निपटने के लिए विधानसभा सचिवालय, जिला प्रशासन तथा नगर निगम पूरी तरह से तैयार है। जहां नगर निगम धर्मशाला तपोवन विधानसभा परिसर को पूरी तह से सैनिटाइज करेगा वहीं परिसर में प्रवेश होने से पूर्व सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी तथा मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है व सामाजिक दूरी को भी अपनाना होगा।

उन्होंने कहा कि दर्शक दीर्घा में 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते दर्शक दीर्घा में एक समय में 75 आंगतुकों को ही विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए पास जारी किए जाएंगे।

पांच बैठकें, 576 प्रश्न और कई नियमों के अनुसार होगी चर्चाएं

13वीं विधानसभा में पांच बैठकें होंगी। सत्र के लिए 577 प्रश्न आए थे। इसमें विस अध्यक्ष ने 101 प्रश्नों को अस्वीकार किया है, जबकि 576 प्रश्नों को चर्चा के लिए स्वीकृति दी है। इसमें 388 तांराकित प्रश्न हैं, जिसमें 307 प्रश्न ऑनलाइन पहुंचे हैं, जबकि 81 ऑफलाइन हैं। वहीं 188 अतांराकित प्रश्न है, जिनमें 108 ऑनलाइन व 80 ऑफलाइन प्रश्न हैं। विधानसभा सदस्यों ने नियम-62 के तहत दो सूचनाएं दी हैं। नियम-101 के तहत पांच व नियम-130 के तहत 19 सूचनाएं विस अध्यक्ष को प्राप्त हुईं ह

chat bot
आपका साथी