कुठेड़ और भाली पंचायत में भी पति-पत्‍नी चुने प्रधान व उपप्रधन, पढ़ें खबर Kangra News

Panchyat Chunav नगरोटा सूरियां की दो पंचायतों की कमान पति-पत्‍नी के हाथ रहेगी। यहां भाली ग्राम पंचायत से प्रधान मीना शर्मा व पति मुंशी राम उपप्रधान पद पर विजेता हुए हैं। वहीं कुठेड़ पंचायत के प्रधान सुशील कुमार व उनकी पत्‍नी बीना देवी उपप्रधान पद पर विजेता हुई हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 09:27 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 09:27 AM (IST)
कुठेड़ और भाली पंचायत में भी पति-पत्‍नी चुने प्रधान व उपप्रधन, पढ़ें खबर Kangra News
भाली ग्राम पंचायत से प्रधान मीना शर्मा व पति मुंशी राम उपप्रधान पद पर विजेता हुए हैं।

कोटला, जेएनएन। विकास खंड नगरोटा सूरियां की दो पंचायतों की कमान पति व पत्‍नी के हाथ रहेगी। यहां भाली ग्राम पंचायत से प्रधान मीना शर्मा व पति मुंशी राम उपप्रधान पद पर विजेता हुए हैं। वहीं, कुठेड़ पंचायत के प्रधान सुशील कुमार व उनकी पत्‍नी बीना देवी उपप्रधान पद पर विजेता हुई हैं। पिछले चुनावों में बीना देवी प्रधान पद और सुशील कुमार उप प्रधान पद पर विजय हुए थे। वहीं सुशील कुमार का कहना है पंचायत राजनीति व विकास की पहली सीढ़ी है और लोगों ने विश्वास के साथ उन्‍हें मैदान में उतारा था और कोई भी चुनाव छोटा बड़ा नहीं होता। पंचायत मेरा परिवार है और जनता ने मौका दिया है। जिसकी सेवा के लिए हम तत्पर हैं।

यह भी पढ़ें: पौंग बांध में मृत परिंदों की ड्रोन से तलाश, मुर्गियों में बर्ड फ्लू; अन्य राज्यों से पोल्ट्री उत्पादों पर रोक बढ़ी

chat bot
आपका साथी