कभी बुझाता था प्यास, अब है उदास

सुरेश कौशल योल जल शक्ति विभाग जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पीने का पानी मुहैया करव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 03:00 AM (IST)
कभी बुझाता था प्यास, अब है उदास
कभी बुझाता था प्यास, अब है उदास

सुरेश कौशल, योल

जल शक्ति विभाग जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पीने का पानी मुहैया करवाने का प्रयास कर रहा है लेकिन अब भी कुछ पेयजल योजनाएं लावारिस पड़ी हैं। ऐसा ही एक मामला है नगरोटा बगवां ब्लाक के तहत धलूं पंचायत के वार्ड पांच पंजपुली का। यहां लगाया गया हैंडपंप कभी लोगों की प्यास बुझाता था लेकिन वर्तमान में उदास पड़ा है। पिछले पांच साल से हैंडपंप की मरम्मत की नहीं की गई है। अब तो हैंडपंप का स्टैंड भी टूट चुका है। लोगों ने पंचायत के माध्यम से जल शक्ति विभाग से मरम्मत कर हैंपपंप को चालू करने की गुहार लगाई है।

...................

हैंडपंप पिछले पांच साल से जर्जर हालत में है। कभी यह लोगों की प्यास बुझाता था। जल शक्ति विभाग को चाहिए कि मरम्मत कर इसे फिर से चालू किया जाए।

-आदर्श कुमार

......................

पंचायत स्तर पर भी प्रस्ताव पारित कर संबंधित विभाग को बंद पडे़ हैंडपंप की मरम्मत करने के लिए लिए ज्ञापन भेजा जाएगा।

-आशा देवी, प्रधान धलूं पंचायत

.........................

हैंडपंप के खराब होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल शक्ति विभाग इस दिशा में कदम उठाए।

-राहुल कुमार।

......................

जल शक्ति विभाग को खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत कर चालू करने की कोशिश करनी चाहिए। यहां राहगीरों को काफी दिक्कत होती है।

-इंद्र सिंह।

......................

विभाग को अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो विभागीय टीम को भेजकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

-राहुल धीमान, अधिशासी अभियंता, जल शक्ति विभाग मंडल नगरोटा बगवां।

chat bot
आपका साथी