बीड़ बिलिंग में मौसम की मार, कम उड़े मानव परिंदे

संवाद सहयोगी बैजनाथ बीड़ बिलिग में वीरवार से शुरू हुई पैराग्लाइडिंग पर मौसम की मार पड़ ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:01 PM (IST)
बीड़ बिलिंग में मौसम की मार, कम उड़े मानव परिंदे
बीड़ बिलिंग में मौसम की मार, कम उड़े मानव परिंदे

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : बीड़ बिलिग में वीरवार से शुरू हुई पैराग्लाइडिंग पर मौसम की मार पड़ गई। इस कारण विश्व प्रसिद्ध इस पर्यटन स्थल पर पहले दिन अधिक भीड़ नजर नहीं आई। इसके अलावा स्थानीय त्योहार होने के कारण भी इस पर प्रभाव पड़ा। मौसम खराब होने के कारण सारा दिन केवल 25 पैराग्लाइडर ने ही उड़ान भरी। इसके अलावा पर्यटकों की भी संख्या भी न के बराबर ही रही। पैराग्लाइडिग के सुपरवाइजर रणविजय ने बताया कि आने वाले वीकेंड पर बीड़ बिलिंग में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। वीरवार को सायर का त्योहार और मौसम खराब होने से कम लोग पहुंचे। इस वजह से पैराग्लाडिंग भी नहीं हो पाई।

chat bot
आपका साथी