पालमपुर की कुशमल कूहल की मरम्‍मत का कार्य शुरू

कई दिनाें से बंद कुशमल कूहल काे सुचारू चलाने के लिए जलशक्ति विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। जलशक्ति विभाग मंडल पालमपुर के अधीक्षण अभियंता ईं.संजय ठाकुर ने अधिकारियाें के साथ कूहल का दाैरा किया व ग्रामीणाें काे कूहल के सुचारू चलाने का अाश्वासन दिया।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:41 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:41 AM (IST)
पालमपुर की कुशमल कूहल की मरम्‍मत का कार्य शुरू
कुशमल कूहल काे सुचारू चलाने के लिए जलशक्ति विभाग ने कसरत शुरू कर दी है।

पालमपुर,जेएनएन। कई दिनाें से बंद कुशमल कूहल काे सुचारू चलाने के लिए जलशक्ति विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। ग्रामीणाें की बार-बार शिकायताें काे लेकर जलशक्ति विभाग मंडल पालमपुर के अधीक्षण अभियंता ईं.

संजय ठाकुर ने अधिकारियाें के साथ कूहल का दाैरा किया व ग्रामीणाें काे कूहल के सुचारू चलाने का अाश्वासन दिया।

उन्हाेंने बताया कि कूहल के श्राेत सहित अन्य जगहाें की मरम्मत कर इसे बिना रुकावट से चलाया जाएगा। उन्हाेंने पंचायत कुशमल भगाेटला प्रधान सतीश कुमार, बगाैड़ा पंचायत प्रधान सुभाष चंद, अाेबीसी कल्याण बोर्ड सदस्य चाैधरी चुनी लाल, सुभाष भट्ट, वार्ड पंच सुरेश कुमार, नवीन कुमार, अंकु, विजय कुमार, सुरजीत

सिंह, महेंद्र सिंह गिल, संदीप कुमार, सुभाष चंद सहित ग्रामीणाें के साथ कुशमल बगाैड़ा कूहल का निरीक्षण भी किया। उन्हाेंने बताया कि कूहल काे सुचारू रूप से चलाने के लिए विभाग कृत संकल्प है।

विभागीय अधीक्षण अभियंता ने कुशमल कूहल के श्राेत कुशमल गांव से अंतिम छाेर उअारना तक मुअाइना किया व विभाग काे दिशा निर्देश दिए। पंचायत प्रधान कुशमल भगाेटला ने जलशक्ति विभाग के अाश्वासन एवं अधीक्षण अभियंता के दाैरे का धन्यवाद किया है।

chat bot
आपका साथी