पुलिस के पहरे में पेयजल योजना का काम

संवाद सहयोगी बैजनाथ जिला कागड़ा व मंडी की सीमा घट्टा के पास एक पेयजल योजना के लिए उठाए जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 03:00 AM (IST)
पुलिस के पहरे में पेयजल योजना का काम
पुलिस के पहरे में पेयजल योजना का काम

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : जिला कागड़ा व मंडी की सीमा घट्टा के पास एक पेयजल योजना के लिए उठाए जा रहे खड्ड के पानी पर बैजनाथ के गणखेतहर तथा मंडी के रोपड़ी-बाग गांव के बाशिंदे आमने-सामने आ गए हैं। इस मामले में वीरवार को घट्टा में हंगामा हुआ। हालाकि मामले की स्थिति को देखते हुए जोगेंद्रनगर प्रशासन व पुलिस मौके पर मौजूद रही मगर बैजनाथ प्रशासन से किसी भी अधिकारी के मौजूद न रहने से समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया।

घट्टा के नीचे एक खड्ड से जिला मंडी के तहत रोपड़ी, बाग व पंडोल पंचायतों के कुछ गावों के लिए पेयजल योजना बनाई जा रही है। इस योजना के लिए यहा खड्ड से पानी उठाया जाना है। उक्त सभी गाव बैजनाथ के साथ ही लगते हैं। इन गावों में काफी समय से पेयजल की समस्या चली आ रही है। जल शक्ति विभाग के माध्यम से इस योजना पर करीब 60 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जैसे ही योजना का कुछ दिन पहले कार्य शुरू हुआ तो बैजनाथ के साथ लगते गणखेहतर गाव के लोगों ने स्रोत को लेकर विरोध शुरू कर दिया। गांववासियों का कहना है कि जहा से पेयजल योजना के लिए पानी लिया जा रहा है, वहा से उनके गाव के लिए वर्षो से कूहल आती है। इस योजना के बनने से कूहल सूख जाएगी। वीरवार को जैसे ही गणखेहतर गाव की महिलाओं को यहीं से पानी उठाने के लिए पेयजल पाइपें डालने की बात पता चली तो काफी संख्या में महिलाएं व अन्य लोग घट्टा पहुंच गए। दूसरी ओर से मंडी के पंडोल, रोपड़ी, मतेहड़ व बाग से भी लोग व महिलाएं यहा पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार जोगेंद्रनगर व पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। तहसीलदार विचित्र सिंह व जल शक्ति विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता प्रदीप राठौर ने योजना का विरोध कर रही महिलाओं व अन्य लोगों को समझाया कि इससे कूहल को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। पार्षद अमित कपूर के साथ पहुंची महिलाएं विरोध पर अड़ी रही। इसके बाद जैसे ही पुलिस व तहसीलदार की मौजूदगी में योजना का काम शुरू किया तो गणखेहतर गाव की महिलाएं पाइपलाइन के ऊपर धरने पर पर बैठ गई। तहसीलदार जोगेंद्रनगर विचित्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अगर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी