सुलह में पेयजल किल्लत जल्द होगी दूर

संवाद सहयोगी पालमपुर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बुधवार को पंचायत सुलह में करीब 5

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:50 PM (IST)
सुलह में पेयजल किल्लत जल्द होगी दूर
सुलह में पेयजल किल्लत जल्द होगी दूर

संवाद सहयोगी, पालमपुर : विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बुधवार को पंचायत सुलह में करीब 50 लाख रुपये से बनने वाले जलशक्ति विभाग के उपमंडलीय कार्यालय का शिलान्यास किया। उन्होंने एसडीओ कार्यालय की बधाई देते हुए कहा कि शीघ्र ही सुलह हलके में पेयजल की कमी का अंत होगा और लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। हलके में 20 विभिन्न पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में प्रदेश में चालू वित्त वर्ष में तीन लाख और घरों को नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जबकि सुलह हलके में योजना में लगभग साढ़े नौ हजार से अधिक नल लगाने का लक्ष्य है। ननाओं-पंतेहड़ -ककडै पेयजल योजना पर 405 लाख, सुलह-ठंबा पेयजल योजना पर 568 लाख तथा पेयजल योजना मझकड़ा-लाहडतड़ा पर 37 लाख व्यय किए जा रहे हैं।

सुलह में उपतहसील, एसडीओ जलशक्ति और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य कार्यालय होने से प्रतिदिन कई लोगों आना जाना होता है। सुलह परौर वाया झज्जर जोड़ने के लिए 4 करोड़ 30 लाख से सड़क और पुल निर्माण किया जा रहा है। फरेड़ से ठंबा सड़क निर्माण पर तीन करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।

इस दौरान उन्होंने 36 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष और एच्छिक निधि से चार लाख रुपये की राहत राशि चेक वितरित किए। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, सुलह भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी, सुरेश वालिया, रागिनी रुकवाल, सुषमा भट्ट, माधवी ठाकुर, मदन ठाकुर, अजय, राजीव आनंद, नवीन सोनी, अधिशाषी अभियंता अनिल पूरी, मनीश सहगल, बीएमओ भवारना दिलावर देओल व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी