नगर निगम धर्मशाला : वार्ड 17, टिकट के लिए आवेदन 110

मुनीष गारिया धर्मशाला नगर निगम धर्मशाला में भगवा लहराने के लिए भाजपा प्रयासरत है। इसके ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 04:00 AM (IST)
नगर निगम धर्मशाला : वार्ड 17, 
 टिकट के लिए आवेदन 110
नगर निगम धर्मशाला : वार्ड 17, टिकट के लिए आवेदन 110

मुनीष गारिया, धर्मशाला

नगर निगम धर्मशाला में भगवा लहराने के लिए भाजपा प्रयासरत है। इसके लिए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की बैठक वीरवार को तय की गई है। कार्यकत्र्ताओं को जीत का मंत्र देने से पूर्व भाजपा के समक्ष बड़ी चुनौती आ चुकी है और यह है टिकटार्थियों की भरमार है।

नगर निगम धर्मशाला के तहत 17 वार्ड हैं और सभी से चुनाव लड़ने के चाहवानों की सूची पार्टी के पास पहुंच चुकी है। सभी वार्डो से टिकट के 110 चाहवानों के लिखित आवेदन पार्टी के पास पहुंचे हैं और ये सभी कार्यकत्र्ता ही हैं। ऐसे में पार्टी को यह तय करना मुश्किल हो गया है कि किस कार्यकत्र्ता को शांत करवाया जाए और किसे चुनावी रण में उतारा जाए। सूची को देखते हुए ही पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप को पहली बैठक करने के लिए भेजा है। वीरवार को परिधि गृह धर्मशाला में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप कार्यकत्र्ताओं व टिकटार्थियों से बैठक करेंगे। बैठक में नगर निगम चुनाव प्रभारी एवं वन मंत्री राकेश पठानिया, सांसद किशन कपूर व धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया भी मौजूद रहेंगे। किसी भी वार्ड से पांच से कम आवेदन नहीं हैं। तीन वार्डों से तो सात-सात आवेदन मिले हैं।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

प्रदेशाध्यक्ष टिकटार्थियों को देंगे टास्क

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप परिधि गृह में सभी वार्ड समन्वयकों, मंडल पदाधिकारियों व टिकटार्थियों के साथ बैठक करेंगे। इनके अलावा किसी भी कार्यकत्र्ता को बैठक में अनुमति नहीं होगी। इस दौरान वह टिकटार्थियों के साथ बातचीत करेंगे अपने-अपने क्षेत्र को मजबूत करने के लिए टास्क भी देंगे। टास्क पर खरा उतरने वालों को ही चुनावी रण में उतारने के लिए विचार किया जाएगा। साथ ही किसी भी टिकटार्थी को शक्ति प्रदर्शन की अनुमति भी नहीं होगी।

........................

पालमपुर में आप ने भरी हुंकार

संवाद सहयोगी, पालमपुर : नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की बैठक बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पालमपुर में हुई। इस दौरान चुनाव बाबत रणनीति बनाई गई। प्रभारी अनूप सिंह पटियाल ने कहा शीघ्र प्रत्याशियों का चयन कर लिया जाएगा और सभी वार्डों से प्रत्याशी उतारे जाएंगे।

.....................

सर्व समाज जनहित मंच सभी वार्डो से उतारेगा प्रत्याशी

संवाद सहयोगी, पालमपुर : सर्व समाज जनहित मंच सभी 15 वार्डो से प्रत्याशी उतारेगा। इस बाबत फैसला बुधवार को मंच के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश सूद की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

chat bot
आपका साथी