बिना मास्क बाजार में घूमना पड़ा महंगा, 52 लोगों के चालान

जागरण टीम गगल/शाहपुर/कोटला/बिलासपुर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ छेड़े विशेष अभिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:01 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:01 AM (IST)
बिना मास्क बाजार में घूमना पड़ा 
महंगा, 52 लोगों के चालान
बिना मास्क बाजार में घूमना पड़ा महंगा, 52 लोगों के चालान

जागरण टीम, गगल/शाहपुर/कोटला/बिलासपुर : मास्क न पहनने वालों के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को 52 लोगों के चालान किए। साथ ही जुर्माना भी वसूला।

गगल में थाना प्रभारी मेहरदीन के नेतृत्व बाजार में दो महिलाओं के चालान किए। इस दौरान उनसे सौ-सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला। शाहपुर क्षेत्र में पुलिस ने 15 लोगों के चालान काटे और तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला। थाना प्रभारी शाहपुर हेमराज शर्मा ने दुकानदारों से आग्रह किया है कि मास्क पहनें और ग्राहकों को भी इसके प्रति जागरूक करें। कोटला क्षेत्र में पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में कुठेड़ बाजार में 30 लोगों के चालान किए और तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई बिना मास्क के दिखाई दिया तो उसका चालान किया जाएगा। इसके अलावा बिलासपुर क्षेत्र में पांच लोगों के चालान किए गए। हरिपुर थाने के प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी