व्यापार मंडल योल ने अाठ बजे से 11 बजे तक दुकानें खोलने की मांग की

जिला प्रशासन से कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें खोलने के समय में बदलाव करने की मांग की है। शुक्रवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्र जीत सेठी की अगुवाई में सभी सदस्यों ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपायुक्त कांगड़ा तथा स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया को सौंपा है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 01:17 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 01:17 PM (IST)
व्यापार मंडल योल ने अाठ बजे से 11 बजे तक दुकानें खोलने की मांग की
कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें खोलने के समय में बदलाव करने की मांग की है।

योल, जेएनएन। व्यापार मंडल योल ने जिला प्रशासन से कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें खोलने के समय में बदलाव करने की मांग की है। शुक्रवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्र जीत सेठी की अगुवाई में सभी सदस्यों ने एक ज्ञापन उपायुक्त कांगड़ा तथा स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया को सौंपा है।

ज्ञापन में जिक्र किया गया है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सुबह छह बजे से शाम छह बजे खुली रहने से बाजारों में कर्फ्यू की उल्लंघना भी हो सकती है। उन्होंने मांग की है कि सुबह आठ से ग्यारह बजे तक सभी दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए जाएं। इससे छोटे तथा मझौले दुकानदारों की रोजी रोटी प्रभावित नहीं होगी। इसके बाद पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए ।

chat bot
आपका साथी