नूरपुर शिक्षक महासंघ प्रांत मीडिया प्रकोष्ठ ने की वर्चुअल बैठक

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रांत मीडिया प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक अध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एवीआरएसएमएस उत्तर क्षेत्र मीडिया प्रमुख दर्शन भारती मुख्य अतिथि एवीआरएसएमएस संयुक्त सचिव पवन मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 01:40 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 01:40 PM (IST)
नूरपुर शिक्षक महासंघ प्रांत मीडिया प्रकोष्ठ ने की वर्चुअल बैठक
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रांत मीडिया प्रकोष्ठ ने वर्चुअल बैठक की।

नूरपुर, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रांत मीडिया प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक अध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एवीआरएसएमएस उत्तर क्षेत्र मीडिया प्रमुख दर्शन भारती मुख्य अतिथि  एवीआरएसएमएस संयुक्त सचिव पवन मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वर्चुअल बैठक का संचालन प्रांत मीडिया प्रमुख दर्शन लाल द्वारा किया गया।

मीडिया संसाधनों को सशक्‍त बनाने पर दिया बल

कार्यक्रम का आगाज चंबा जिले के मीडिया प्रभारी रविंद्र कुमार द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया गया। प्रांत मीडिया टोली में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एवीआरएसएमएस उत्तर क्षेत्र प्रमुख  दर्शन भारती ने प्रांत में चल रहे विभिन्न मीडिया की साधनों  जैसे  प्रिंट मीडिया,  फेसबुक, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ पेज, व्हाट्सएप ग्रुप , यूट्यूब चैनल , प्रदेश वेब पेज , टि्वटर अकाउंट एवं  ई- पत्रिका से संबंधित जानकारी प्रांत मीडिया प्रकोष्ठ से साझा की  तथा भविष्य में मीडिया की उपरोक्त संसाधनों को प्रांत में सशक्त बनाने के साथ दायित्व सहित सुचारू रूप से चलाने पर भी बल दिया।

महासंघ के पेज सहित, व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब चैनल, प्रदेश वेब पेज, आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस संसाधनों का बेहतर प्रयोग करने पर बल दिया गया। प्रांत मीडिया प्रकोष्ठ में हिमाचल प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांत महामंत्री विनोद सूद, कार्यकारिणी सदस्य जयशंकर, विषम सिंह, रविंद्र कुमार, सुमित, सुरजीत शर्मा,  रजिंदर  जमवाल एवं समस्त मीडिया प्रकोष्ठ के  कार्यकर्ता इस वर्चुअल बैठक में उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी