Vikram Batra Death Anniversary: कारगिल हीरो विक्रम बत्रा को याद कर रहा प्रदेश, मुख्‍यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

कार‍गिल युद्ध के हीरो कैप्‍टन विक्रम बत्रा आज बलिदानी दिवस है। उनकी पुण्‍यतिथि पर प्रशासन की ओर से कोरोना काल के दौरान कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:06 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:06 AM (IST)
Vikram Batra Death Anniversary: कारगिल हीरो विक्रम बत्रा को याद कर रहा प्रदेश, मुख्‍यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
Vikram Batra Death Anniversary: कारगिल हीरो विक्रम बत्रा को याद कर रहा प्रदेश, मुख्‍यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

धर्मशाला, जेएनएन। कार‍गिल युद्ध के हीरो कैप्‍टन विक्रम बत्रा आज बलिदानी दिवस है। उनकी पुण्‍यतिथि पर प्रशासन की ओर से कोरोना काल के दौरान कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा है। लेकिन पूरा प्रदेश में अपने जांबाज सैनिक को याद कर रहा है। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी है। उन्‍होंने विक्रम बत्रा के बलिदान व बहादुरी को याद किया।

सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस एवं शौर्य से शत्रुओं को पराजित करने वाले वीर सपूत, परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। कैप्टन बत्रा भारतीय सेना के उन अद्वितीय नायकों में से हैं, जिनकी पराक्रम गाथा अमिट रहेगी।

कैप्‍टन विक्रम बत्रा के होम टाउन पालमपुर में भी विभिन्‍न संस्‍थाओं की ओर से उन्‍हें श्रद्धांजलि दी गई। स्‍थानीय प्रशासन भी इसमें मौजूद रहा। उधर, शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्‍यप ने भी शहीद विक्रम बत्रा के बलिदान को याद‍ किया।

यह भी पढ़ें: Vikram Batra Death Anniversary: इस शूरवीर के जिक्र के बिना अधूरी है कारगिल की कहानी, जैसा नाम, वैसे ही थे वीर

chat bot
आपका साथी