विजय राणा बने शिक्षक महासंघ संगठनात्‍मक जिला नूरपुर के अध्‍यक्ष, वरिष्ठ उपाध्‍यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया बनाए

Himachal Pradesh Teachers Association हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के संगठनात्मक जिला नूरपुर की साधारण सभा बीआरसी कार्यालय जवाली में हुई। जिसमें प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ने मुख्य अतिथि व संपर्क अधिकारी बाल कृष्ण कालिया ने वशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 01:31 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 01:31 PM (IST)
विजय राणा बने शिक्षक महासंघ संगठनात्‍मक जिला नूरपुर के अध्‍यक्ष, वरिष्ठ उपाध्‍यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया बनाए
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के संगठनात्मक जिला नूरपुर की साधारण सभा बीआरसी कार्यालय जवाली में हुई।

जवाली, संवाद सहयोगी। Himachal Pradesh Teachers Association, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के संगठनात्मक जिला नूरपुर की साधारण सभा बीआरसी कार्यालय जवाली में हुई। जिसमें प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ने मुख्य अतिथि व संपर्क अधिकारी बाल कृष्ण कालिया ने वशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। आम सभा में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला नूरपुर के त्रैवार्षिक चुनाव (2021-2024) चुनाव पर्यवेक्षक, विभाग संगठन प्रमुख डाक्‍टर जोगिंद्र सिंह ने चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाया।

संगठनात्मक जिला के अध्यक्ष पद के लिए विजय राणा राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक विद्यालयल भाली के प्रवक्‍ता को सर्वसम्मति से चुना गया। ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया मुख्य अध्यापक खज्जन स्‍कूल, जिला संगठन मंत्री का दायित्व शक्ति कुमार शर्मा प्रवक्ता ग्‍योरा स्‍कूल को दिया गया।

इसके अलावा जिला मंत्री केवल कुमार टीजीटी गनोह स्‍कूल को चुना गया, राधा देवी प्रवक्ता सोहलदा स्‍कूल को महिला उपाध्यक्ष तथा प्रीतम ठाकुर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को जिला सलाहकार का दायित्व दिया गया। बाकी कार्यकारिणी के लिए ज़िला अध्यक्ष को अधिकृत किया गया।

इस अवसर प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा, मुख्य अध्यापक अश्वनी कुमार, विजय शर्मा, केवल कुमार, मुख्याध्यापक व जिला मंत्री कांगड़ा, खंड अध्यक्ष नगरोटा सूरियां नरेंद्र जम्वाल, खंड अध्यक्ष जवाली कपिल मेहरा, विजय धीमान, तथा दलजीत मनहास सहित महासंघ के जिला संरक्षक भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Sixth Pay Commission HP: नए वेतनमान के आज बनेंगे नियम, अगली सरकार करेगी एरियर का भुगतान

 

यह भी पढ़ें: HRTC पीस मील वर्कर्स आज से टूल डाउन हड़ताल पर, बस खराब हुई तो मरम्मत के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार

chat bot
आपका साथी