जोगेंद्रनगर में 21 साल की आयु में जिला परिषद् सदस्य बने विजय कुमार

महज 21साल की आयु में जिला परिषद् सदस्य बने विजय कुमार की शानदार जीत पर जोगेंद्रनगर में जश्‍न का माहौल है। युवा नेता की जीत को लेकर विधायक प्रकाश राणा ने शहर में रोड शो निकाल कर मतदाताओं का आभार जताया।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 05:00 PM (IST)
जोगेंद्रनगर में 21 साल की आयु में जिला परिषद् सदस्य बने विजय कुमार
विजय कुमार की शानदार जीत से जोगेंद्रनगर में जश्‍न का माहौल है।

राजेश शर्मा, जोगेंद्रनगर। महज 21साल की आयु में जिला परिषद् सदस्य बने विजय कुमार की शानदार जीत से जोगेंद्रनगर में जश्‍न का माहौल है। युवा नेता की जीत को लेकर विधायक प्रकाश राणा ने शहर में रोड शो निकाल कर मतदाताओं का आभार जताया।

शनिवार को जोगेंद्रनगर में विजय कुमार की जीत पर पटाखे फोडे़ गए ओर मिठाई भी बाटीं गई। जोगेंद्रनगर में पहली बार 21 आैर 23 साल की आयु में दो युवा जिला परिषद् सदस्य को कमान मिली है, इससे उपमंडल में खुशी की लहर है।

21 साल के विजय कुमार नेरघरवासडा वार्ड से जिला परिषद् सदस्य चुनकर आए हैं वही ममता लांगणा वार्ड से जीती हैं। विधायक प्रकाश राणा ने जीते दोनों जिला परिषद् सदस्य को बधाई देते हुए कहा कि वह उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करेगें ताकि क्षेत्र में विकास करवाया जा सके।

chat bot
आपका साथी