परमार ने कोविड सेंटर परौर में लिया तैयारियों का जायजा

जागरण टीम पालमपुर/भवारना विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को राधा स्वामी सत्संग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:03 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:03 AM (IST)
परमार ने कोविड सेंटर परौर में 
लिया तैयारियों का जायजा
परमार ने कोविड सेंटर परौर में लिया तैयारियों का जायजा

जागरण टीम, पालमपुर/भवारना : विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को राधा स्वामी सत्संग परौर में निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी निर्माण कार्य में जुटे हैं। कोविड सेंटर में 256 बिस्तरों की व्यवस्था होगी। उन्होंने लोगों से हर समय मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने व शारीरिक दूरी बनाने की अपील की है। परमार ने राधा स्वामी सत्संग भवन परौर के संचालकों का सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आभार जताया है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने परौर में रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से ट्रैफिक की आवाजाही होती है और पुल की ऊंचाई कम होने से बड़े वाहनों को आवाजाही में दिक्कत होती है। उन्होंने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। परमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने रेलवे ओवर ब्रिज के पास से ही वैकल्पिक मार्ग निर्माण के लिए औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं और आने वाले समय में करीब एक करोड़ की लागत से यहां वैकल्पिक मार्ग बनेगा। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग से अधीक्षण अभियंता उत्तम, सहायक अभियंता मनोज सूद व तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी