कांगड़ा व नगरोटा बगवां में वाहनों की पासिंग की तिथियां निर्धारित

जागरण टीम कांगड़ा/नगरोटा बगवां पंजीकरण और लाइसेंस प्राधिकरण कांगड़ा के अंतर्गत आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:13 AM (IST)
कांगड़ा व नगरोटा बगवां में वाहनों की पासिंग की तिथियां निर्धारित
कांगड़ा व नगरोटा बगवां में वाहनों की पासिंग की तिथियां निर्धारित

जागरण टीम, कांगड़ा/नगरोटा बगवां : पंजीकरण और लाइसेंस प्राधिकरण कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले वाहनों की पासिग अब टोकन प्रणाली से की जाएगी। एसडीएम जतिन लाल ने बताया कि उपमंडल कांगड़ा में वाहनों की पासिग छह, सात, 20 व 21 जुलाई को होगी। टोकन पासिग तारीख से एक दिन पहले एसडीएम कार्यालय के कमरा नंबर 306 से प्राप्त करने होंगे। जिन वाहनों की विधि मान्यता फरवरी, मार्च में समाप्त हो गई थी उनकी वैधता अब 30 सितंबर तक मानी जाएगी। उसके बाद वाहनों का पंजीकरण एवं नवीनीकरण आवश्यक होगा, जो वाहन मालिक कोरोना महामारी की वजह से नवीनीकरण नहीं करा पाए थे उनका वैधता समाप्त होने का चालान नहीं काटा जाएगा।

वहीं नगरोटा बगवा उपमंडल के अंतर्गत वाहनों की पासिग आठ जुलाई को पंचायत भदरेहड़ ग्राउंड में होगी। एसडीएम शशिपाल नेगी ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार ड्राइविग टेस्ट नहीं लिए जाएंगे केवल मात्र वाहनों की पार्किंग ही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी