नगरोटा बगवां में पांच दुकानदारों से वसूला 2500 जुर्माना

पुलिस ने जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन न करने पर नगरोटा बगवां

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:24 PM (IST)
नगरोटा बगवां में पांच दुकानदारों से वसूला 2500 जुर्माना
नगरोटा बगवां में पांच दुकानदारों से वसूला 2500 जुर्माना

संवाद सहयोगी नगरोटा बगवां : पुलिस ने जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन न करने पर नगरोटा बगवां में नए बस स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सब्जी विक्रेताओं के चालान किए हैं। हेड कांस्टेबल सतीश कुमार ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं को तीन बार चेतावनी दी गई थी कि समय रहते दुकानें बंद करें लेकिन पांच दुकानदारों ने निर्धारित समय के बाद दुकानें खुली रखीं। इस कारण पांचों से 500-500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने शनिवार व रविवार को दिन में 11 बजे तक ही दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद कुछ दुकानदार इसका पालन नहीं कर रहे हैं। शनिवार को पुलिस ने नगरोटा बगवां में जांच अभियान छेड़ा और निर्देश का पालन न करने वाले सब्जी विक्रेताओं के चालान कर उनसे जुर्माना वसूला गया। एसडीएम शशि पाल नेगी ने बताया कि सप्ताह के अंतिम दो दिन जरूरी सामान की दुकानों को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक ही खोला जा सकता है। सभी दुकानदार नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी