सिविल अस्पताल का वैक्सीनेशन सेंटर रोटरी भवन पालमपुर शिफ्ट

संवाद सहयोगी पालमपुर सिविल अस्पताल पालमपुर में संचालित वैक्सीन व कोविड टेस्टिंग सेंटर रोट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 01:01 AM (IST)
सिविल अस्पताल का वैक्सीनेशन 
सेंटर रोटरी भवन पालमपुर शिफ्ट
सिविल अस्पताल का वैक्सीनेशन सेंटर रोटरी भवन पालमपुर शिफ्ट

संवाद सहयोगी, पालमपुर : सिविल अस्पताल पालमपुर में संचालित वैक्सीन व कोविड टेस्टिंग सेंटर रोटरी भवन में शिफ्ट किया गया है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर गोपालपुर डाक्टर मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि सिविल अस्पताल पालमपुर में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग एक ही परिसर में चलने से लोगों में भय का माहौल था। ऐसे में प्रशासन ने कोरोना वैक्सीनेशन की सुविधा को दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला लिया है।

उन्होंने बताया कि रोटरी भवन में पार्किंग व तीमारदारों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था है। यहां दोपहर बाद तीन बजे तक रजिस्ट्रेशन और चार बजे तक टीकाकरण होगा।। डा. गुप्ता ने बताया कि बीएमओ गोपालपुर के माध्यम से लोगों को कोविड-शील्ड वैक्सीन ही लगाई जा रही है।

........................

कांगड़ा बाजार को किया सैनिटाइज

संवाद सूत्र, कांगड़ा : नगर परिषद कांगड़ा के पार्षद अशोक शर्मा के आग्रह पर मंगलवार को अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मेन बाजार कांगड़ा, वार्ड आठ और डूंगा बाजार को सैनिटाइज किया। अग्निशमन केंद्र के प्रभारी अशोक कुमार राणा ने बताया कि प्रशासन से आदेश पर ग्राम पंचायत हलेड़कलां की जयंती विहार कॉलोनी को भी सैनिटाइज किया गया।

chat bot
आपका साथी