विवाह से खफा लड़की पक्ष ने ससुरालियों पर किया हमला

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड पांच भोटा चौक में बुधवार देर रात तीन बजे दो परिवारों में खूनी संघर्ष हुआ। कोर्ट मैरिज (कानूनी विवाह) से नाराज पंजाब के लुधियाना शहर के लड़की पक्ष के परिवार ने 20-25 लोगों के साथ यहां पहुंचकर घटना को अंजाम दिया

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 07:52 PM (IST)
विवाह से खफा लड़की पक्ष ने ससुरालियों पर किया हमला
हमीरपुर में हमले के बाद कमरे में पड़े खून के निशान। जागरण

हमीरपुर, संवाद सहयोगी। नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड पांच भोटा चौक में बुधवार देर रात तीन बजे दो परिवारों में खूनी संघर्ष हुआ। कोर्ट मैरिज (कानूनी विवाह) से नाराज पंजाब के लुधियाना शहर के लड़की पक्ष के परिवार ने 20-25 लोगों के साथ यहां पहुंचकर घटना को अंजाम दिया। युवक पक्ष से युवक सुमित भाटिया उसके पिता प्रेम चंद भाटिया तथा उसकी बहन शिल्पा को चोटें आई हैं। उन्हें मेडिकल कालेज हमीरपुर से टांडा रेफर किया गया, जहां वे उपचाराधीन हैं।

बताया जा रहा है कि संघर्ष में कुल्हाड़ी, डंडों तथा तेजधार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। करीब तीन बजे युवती के स्वजन दरवाजा तोड़कर युवक पक्ष के घर में घुसे और 20 मिनट में घटना को अंजाम देकर बेटी को अपने साथ ले गए।

शिल्पा का कहना है कि उसके भाई ने लुधियाना की लड़की से शादी की। शादी से नाराज लड़की के स्वजन रात को उनके घर पहुंचे और कुल्हाड़ी तथा पत्थरों के साथ दरवाजा तोड़ा। उसके भाई और पिता को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसके साथ अश्लील हरकतें भी की गईं। उसकी गले की चेन, अन्य गहने व घर से थोड़ी-बहुत नकदी भी ले गए हैं।

सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

इस मामले में पीडि़त पक्ष के लोगों ने पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि रात को ही पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा, जबकि उनका घर सदर थाना हमीरपुर से करीब 300 मीटर दूर है। सुबह आठ-नौ बजे पुलिस पहुंची। अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की बात कही जा रही है।

मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। इस खूनी संघर्ष के पीछे कौन लोग हैं, पुलिस ने उन्हें पकडऩे की कोशिश तेज कर दी है। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक, उसकी बहन और पिता टांडा मेडिकल कालेज में उपचाराधीन हैं। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

-कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसपी हमीरपुर

chat bot
आपका साथी