जवाली में लोक निर्माण विभाग की टीम पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़; चलते ट्रक से चालक को निकालकर पीटा

जिला कांगड़ा के पुलिस थाना जवाली के तहत कैहरियां चौक पर नाली की खोदाई के दौरान एक व्‍यक्‍ित ने लोक निर्माण विभाग की टीम पर हमला कर दिया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 02:00 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 09:48 AM (IST)
जवाली में लोक निर्माण विभाग की टीम पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़; चलते ट्रक से चालक को निकालकर पीटा
जवाली में लोक निर्माण विभाग की टीम पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़; चलते ट्रक से चालक को निकालकर पीटा

जवाली, जेएनएन। जिला कांगड़ा के पुलिस थाना जवाली के तहत कैहरियां चौक पर नाली की खोदाई के दौरान एक व्‍यक्‍ित ने लोक निर्माण विभाग की टीम पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है उक्‍त शख्‍स ने चलते ट्रक से ड्राइवर को बाहर खींच लिया और उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान ट्रक पीछे की ओर रिवर्स हो गया व काफी दूर तक चलता रहा। गनीमत रही कि बिना ड्राइवर के दौड़ रहे ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया, अन्‍यथा बड़ा हादसा हाे सकता था। चालक ने दोबारा चलते ट्रक में चढ़कर उसे नियंत्रित किया। सिरफ‍िरे ने फि‍र जेसीबी मशीन पर पत्‍थर बरसाने शुरू कर दिए।

लोक निर्माण विभाग अधिकारियों का कहना है कर्मचारी कैहरियां चौक में नालियों की खोदाई का काम कर रहे थे, इस दौरान एक शख्‍स ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है उस शख्‍स की बाउंड्री वाल खोदाई वाली जगह से काफी दूर है, बावजूद इसके उसने वहां काम कर रहे विभागीय व ठेकेदार  के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पुलिस थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है। डीएसपी जवाली ओंकार सिंह ने बताया लोक निर्माण विभाग द्वारा शिकायत की गई है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी