बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी

जागरण टीम धर्मशाला/पालमपुर/पंचरुखी जिलेभर में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 02:12 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 02:12 AM (IST)
बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी
बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी

जागरण टीम, धर्मशाला/पालमपुर/पंचरुखी : जिलेभर में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में काटकर रखी गेहूं की फसल पूरी तरह से भीग गई है। बारिश से सबसे ज्यादा प्रभाव पालमपुर क्षेत्र में बताया जा रहा है। पालमपुर के तहत पड़ते सुरड़ी, बंदला, कंडी, थला, काली छंब, जखनी व स्पैडू सहित कई इलाकों में ओलावृष्टि से खड़ी फसलों व फलदार पौधों को भारी नुकसान हुआ है, वहीं निचले इलाकों में किसानों द्वारा काटी गई गेहूं की फसल भी बारिश की भेट चढ़ी है। हालांकि कई जगह बारिश से कुछ किसान अभी तक गेहूं की फसल की कटाई नहीं कर पाए हैं। कुछ दिन पहले पीला रतुआ की मार झेल रहे किसानों की बेमौसमी बारिश ने कमर तोड़ दी है। किसानों का कहना है कि इस बार उन्हें अपनी फसल का अधिक लाभ होने की उम्मीद थी, लेकिन बेमौसमी बारिश ने उनकी उम्मीदों को धराशाही कर दिया। इसके अतिरिक्त बारिश के साथ ओलावृष्टि ने सेब, आडू, आम, नींबू, सरसों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। किसानों ने बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की सरकार से मांग की है। पंचरुखी क्षेत्र में भी बारिश ने काफी प्रभाव डाला है। खेत में काटी फसल तैरने लगी तो खड़ी फसल पर ओलावृष्टि ने कहर ढहाया। किसान नेता मनजीत डोगरा ने सरकार से किसानों के लिए फसल मुआवजे की बात कही है। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के किसानों की भारी बारिश होने से गेहूं की फसल के हुए नुकसान के बारे में जताई चिता। उन्होंने उपायुक्त कांगड़ा से अपील की है कि एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम बनाई जाए, जिससे विधानसभा शाहपुर हलके के सभी पंचायतों में जाकर किसानों की फसल का जायजा लिया जा सके।

chat bot
आपका साथी