अन्न उत्सव पर लाभार्थियों को बांटा राशन

जागरण टीम धर्मशाला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिला कांगड़ा में एक लाख 68

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:24 PM (IST)
अन्न उत्सव पर लाभार्थियों को बांटा राशन
अन्न उत्सव पर लाभार्थियों को बांटा राशन

जागरण टीम, धर्मशाला : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिला कांगड़ा में एक लाख, 68 हजार, 312 राशनकार्ड धारक परिवारों को लाभांवित किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने गरीब कल्याण अन्न योजना लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत शाहपुर के एसडीएम कार्यालय परिसर, खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर तथा सामुदायिक भवन 39 मील में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित लोगों को यह जानकारी दी। उन्होंने शाहपुर, 39 मील तथा रैत में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान 252 पात्र परिवारों को निश्शुल्क राशन तथा 73 गैस कनेक्शन वितरित किए। पालमपुर : विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जिला कांगड़ा के एक लाख 69 हजार 562 परिवारों के छह लाख 79 हजार 995 लोगों को 3400 टन खाद्य पदार्थ मुफ्त वितरित किए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष शनिवार को सुलह हलके की पंचायत सुलह में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में लाभार्थियों को अन्न वितरण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। बिलासपुर (कांगड़ा): सकरी की सहकारी समिति में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सौजन्य से शनिवार को पांच किलो प्रति परिवार निश्शुल्क अन्न वितरित किया। बिलासपुर की सहकारी सभा समिति ने भी राशन वितरित किया। कोटला: पूर्व मंत्री डा. हरबंश राणा, प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा, जवाली मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान, योगेश शर्मा, पंचायत प्रधान भाली मीना शर्मा, उप प्रधान मुंशी राम आदि ने कोटला, भाली, त्रिलोकपुर, कुठेहड़ आदि में राशन डिपो पर प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त में राशन का वितरण किया गया। जवाली : जवाली के भनेई में विधायक अर्जुन ठाकुर ने 100 लोगों को पांच किलो राशन वितरित किया। इस मौके पर संगठनात्मक जिला नूरपुर जिला अध्यक्ष रमेश राणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश बाजवा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांगड़ा: उपमंडल के अंतर्गत संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा, एमसी आफिस कांगड़ा और बीडीओ आफिस कांगड़ा में भी बड़ी एलईडी स्क्रीन से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिग से सुना गया। एसडीएम कार्यालय में एसडीएम के अलावा पूर्व विधायक संजय चौधरी, सुरेंद्र काकू सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। ढलियारा: ढलियारा में भी लाभार्थियों को राशन वितरित किया गया। ग्राम केंद्र प्रमुख सतीश ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे। राजा का तालाब : प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने दीदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र से अवगत करवाकर उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस मौके पर नूरपुर जिला भाजपा महामंत्री डाक्टर सतीश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। नूरपुर : एसडीएम अनिल भारद्वाज ने नगर परिषद हाल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लगभग 100 लाभार्थियों को राशन बैग बांटे। इससे पहले सभी लोगों ने नगर परिषद हॉल में लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को सुना। बनोई : दि कुठमां कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित ने 25 गरीब परिवारों को निशुल्क राशन वितरित किया। वहीं इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को सुना गया। नगरोट बगवां : शनिवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से स्थानीय पाठशाला भवन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क संवाद कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी , भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषन नाग, मंडल अध्यक्ष विनय चौधरी खाद्य निरीक्षक महिद्र धीमान, नगर परिषद अध्यक्ष रजनी बस्सी, जिला भाजपा महिला मोर्चा महासचिव रीना चौधरी, आशीष कायस्था, विवेक ठाकुर इत्यादि मौजूद थे।

इंदौरा : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विधायक रीता धीमान द्वारा काठगढ़ पंचायत में राशन वितरित किया गया। पंचायत काठगढ़ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को विधायक इंदौरा रीता धीमान द्वारा राशन वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी