ज्‍वालामुखी मंदिर के बाहर अनियंत्रित कार ने तीन गाडि़यों को मारी टक्‍कर, दर्शन के लिए आई बच्‍ची घायल

Jawalamukhi Uncontrol Car Hit Vehicle विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी के मेन गेट के साथ बनी पार्क में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पास खड़ी गाड़ियों के साथ जा टकराई। इससे साथ खड़ी ती तीन गाड़ियाें को क्षति पहुंची है। साथ लगते दुकान में एक छोटी बच्‍ची को भी चोटें आई हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 01:50 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 02:02 PM (IST)
ज्‍वालामुखी मंदिर के बाहर अनियंत्रित कार ने तीन गाडि़यों को मारी टक्‍कर, दर्शन के लिए आई बच्‍ची घायल
ज्वालामुखी के मेन गेट के साथ बनी पार्क में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पास खड़ी गाड़ियों के साथ जा टकराई।

ज्‍वालामुखी, जेएनएन। Jawalamukhi Uncontrol Car Hit Vehicle, विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी के मेन गेट के साथ बनी पार्क में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पास खड़ी गाड़ियों के साथ जा टकराई। इससे साथ खड़ी ती तीन गाड़ियाें को क्षति पहुंची है। वहीं साथ लगते चने भटूरे की दुकान में चने खा रहे हमीरपुर के वड़ू निवासी परिवार की एक छोटी बच्‍ची को भी चोटें आई हैं। यह परिवार माता के मंदिर में माथा टेकने आया हुआ था। घायल बच्‍ची को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है। वहीं ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एएसआई रणजीत परमार ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

मंदिर के मुख्‍य गेट के बाहर बहुत अधिक भीड़ रहती है। गनीमत रही कि कोई व्‍यक्‍त‍ि सीधा अनियंत्रित कार की चपेट में नहीं आया, अन्‍यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। ज्‍वालामुखी मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल आएंगे धर्मशाला, सामान्य दौरों से खास है यह आगमन, पढ़ें पूरा मामला

यह भी पढ़ें: बीडीसी नूरपुर पर भाजपा काबिज, 22 सदस्‍यों के साथ कार्यालय पहुंचे वन मंत्री राकेश पठानिया

यह भी पढ़ें: क्‍वारंटाइन सेंटरों में योग सिखाने वाले रजनेश शर्मा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित, जानिए उपलब्‍धियां

chat bot
आपका साथी