यूएफसी धर्मशाला ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी कांगड़ा पुराना कांगड़ा के खेल मैदान में हुई तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 08:42 PM (IST)
यूएफसी धर्मशाला ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता
यूएफसी धर्मशाला ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, कांगड़ा : पुराना कांगड़ा के खेल मैदान में हुई तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता यूएफसी धर्मशाला ने जीत ली है। फाइनल मैच में यूएफसी धर्मशाला ने डीकेएफसी कांगड़ा को 2-1 हराया। तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश बास्केटबाल संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। तीसरे दिन के मैच में यूएफसी धर्मशाला का मैच जयंती फुटबाल क्लब के साथ खेला गया, जिसमें पेनल्टी शूटआउट में यूएफसी धर्मशाला ने जयंती फुटबाल क्लब को 1-0 से हराया, इसी के साथ ओल्ड कांगड़ा फुटबाल क्लब का मैच डीकेएफसी के साथ खेला गया, इसमें डीकेएफसी 3-0 से विजय रही। सुबह मैचों का शुभारंभ साईं फुटबाल अकादमी के अध्यक्ष सुरेश छेछा की ओर से किया गया और इसके उपरांत दूसरे मैच में निदेशक साईं फुटबाल अकादमी संजीव गुप्ता ने शिरकत की, जिसमें उन्होंने आयोजकों को 51 सौ रुपये देने की घोषणा की।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल महासंघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और सभी को अपना अपना बेहतर प्रदर्शन करने का आग्रह किया। मुनीष शर्मा द्वारा पुराना कांगड़ा खेल मैदान में बन रहे बास्केटबाल कोर्ट को भी जल्द तैयार करने की बात कही। मुख्य अतिथि ने आयोजकों को 51 सौ रुपये देने की घोषणा की। प्रतियोगिता में मैच के दौरान चोटिल हुए खिलाड़ी को 5000 रुपये की मदद देने की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर वार्ड नंबर तीन के पार्षद पुष्पा चौधरी, वार्ड एक के पार्षद प्रेम सागर धीमान, वार्ड चार की पार्षद अनुराधा, मनोनीत पार्षद रितेश सोनी व समाजसेवी सतीश चौधरी, विनय मिश्र, रमेश आसित, विष्ठ, फुटबाल खिलाड़ी सूरज कमल, शुभम चौधरी के साथ शहरवासी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी