दो लोगोंं ने सिविल अस्पताल डाडासीबा के लिए दान किए व्हील चेयर, बीपी आपरेट्स व स्ट्रेचर

बीएमओ सुभाष ठाकुर व डॉक्‍टर पंकज कौंडल ने बताया कि स्थानीय डाडासीबा गांव की अरुणा शर्मा पत्‍नी रामपाल शर्मा (शास्त्री) ने अपनी ओर से यहां मरीजो की सुविधा हेतू अच्छी क्वालिटी की वहील चेयर व दो बीपी आपरेट्स दान दिए हैं।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 03:59 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 03:59 PM (IST)
दो लोगोंं ने सिविल अस्पताल डाडासीबा के लिए दान किए व्हील चेयर, बीपी आपरेट्स व स्ट्रेचर
सिविल अस्पताल के लिए दो व्यक्तियों ने मरीजों की सुविधा केलिए व्हील चेयर, बीपी अापरेटस व स्ट्रेचर दान दिए।

डाडासीबा, जेएनएन। सिविल अस्पताल डाडासीबा के लिए दो व्यक्तियों ने मरीजों की सुविधा केलिए व्हील चेयर, बीपी अापरेटस व स्ट्रेचर दान दिए। बीएमओ सुभाष ठाकुर व डॉक्‍टर पंकज कौंडल ने बताया कि स्थानीय डाडासीबा गांव की अरुणा शर्मा पत्‍नी रामपाल शर्मा (शास्त्री) ने अपनी ओर से यहां मरीजो की सुविधा हेतू अच्छी क्वालिटी की वहील चेयर व दो बीपी आपरेट्स दान दिए हैं।

जबकि शिक्षा विभाग से बतौर बीपीइयो रिटायर हुई तृप्‍ता कुमारी पतनी कृष्ण कुमार ने तथा उनके सुपुत्र मोहित शर्मा ने यहां आने बाले मरीजों के लिए अपनी ओर से स्ट्रेचर दान दिया है।

chat bot
आपका साथी