ब्यास में लापता हुए युवकों के शव बरामद

संवाद सूत्र इंदौरा पुलिस थाना इंदौरा के तहत मंड भोगर्वां में ब्यास नदी में नहाने गए दो युवको

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 10:24 PM (IST)
ब्यास में लापता हुए युवकों के शव बरामद
ब्यास में लापता हुए युवकों के शव बरामद

संवाद सूत्र, इंदौरा : पुलिस थाना इंदौरा के तहत मंड भोगर्वां में ब्यास नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। हालांकि दोनों युवक सोमवार सायं ही डूब गए थे, लेकिन शव नहीं मिले थे। मंगलवार सुबह दोनों के शव बरामद किए गए। मृत युवकों की पहचान 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय केवल कुमार वासी लखोतर्वा (सोहड़ा) तहसील इंदौरा व 24 वर्षीय मुकेश पुत्र दर्शन सिंह वासी डूहग टप्पा तहसील इंदौरा के रूप में हुई है।

अमित और मुकेश सोमवार सायं ब्यास में नहाने गए थे। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस स्थान पर वे नहाने जा रहे हैं, वहां पानी कितना गहरा है। सोमवार सायं दोनों घर नहीं लौटे तो स्वजन ने उनकी तलाश की। इस दौरान दरिया के किनारे उनके कपड़े व मोबाइल फोन मिले। स्वजन ने इसकी जानकारी पुलिस थाना इंदौरा में दी। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सुरिद्र धीमान, सब इंस्पेक्टर रविद्र कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत व कांस्टेबल परस राम मौके पर पहुंचे। पुलिस व रेस्क्यू टीम ने देर रात दोनों की तलाश की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। मंगलवार सुबह दोबारा जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अमित का शव पानी में था। इसके आधार पर पुलिस व रेस्क्यू टीम ने मुकेश का शव भी निकाला। मुकेश का विवाह डेढ़ माह पहले ही हुआ था। बीडीसी सदस्य मकलोड़ी रविद्र शर्मा ने बताया कि अमित के पिता की चार साल पहले मौत हो चुकी है। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और घर में अकेला ही कमाने वाला था। डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी