Himachal Weather Update: दो दिन धूप खिलने के बाद फिर उमड़ेंगे बादल, जानिए मौसम का मिजाज

Himachal Weather Update मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार और सोमवार को मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 08:46 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 03:59 PM (IST)
Himachal Weather Update: दो दिन धूप खिलने के बाद फिर उमड़ेंगे बादल, जानिए मौसम का मिजाज
Himachal Weather Update: दो दिन धूप खिलने के बाद फिर उमड़ेंगे बादल, जानिए मौसम का मिजाज

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार और सोमवार को मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है। इसके बाद तीन दिन तक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। दो दिनों के दौरान सुबह और शाम के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। शनिवार को मौसम के सापु रहने से तामपान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है। सोलन लगातार शिमला से ज्यादा ठंडा चल रहा है। हालांकि मौसम साफ रहा। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना जिला में 31.4 डिग्री दर्ज किया गया।

वहीं, शुक्रवार रात को लाहुल-स्पीति की ऊंचाई वाली चोटियों सहित रोहतांग पास में बर्फ के फाहे गिरे। यह क्रम शनिवार को भी जारी रहा। हालांकि वाहनों की आवाजाही सुचारू है, लेकिन बर्फबारी का क्रम ऐसे ही जारी रहा तो वाहनों के पहिये थम सकते हैं। वहीं, बारालाचा दर्रे सहित जिंगजिंगबार, लेड़ी ऑफ केलंग समेत अन्य चोटियों पर बर्फबारी का क्रम जारी है।

कहां, कितना रहा तापमान

स्थान,न्यूनतम,अधिकतम शिमला,11.2,21.0 सुंदरनगर,11.7,27.7 भुंतर,10.1,27.8 कल्पा,4.0,14.2 सोलन,10.6,26.0 ऊना,16.0,31.4 केलंग,1.8,9.8
chat bot
आपका साथी