10 साल में ही हांफा लोधवां सिंचाई नलकूप, किसानों को धान की सिंचाई करने में हो रही परेशानी

विधानसभा इंदौरा के तहत आती पंचायत लोधवां के वार्ड एक में लगा सिंचाई नलकूप खराब होने के कारण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि इस सिंचाई नलकूप के अधीन 1000 कनाल भूमि सिंचाई में आती है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:44 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:44 PM (IST)
10 साल में ही हांफा लोधवां सिंचाई नलकूप, किसानों को धान की सिंचाई करने में हो रही परेशानी
लोधवां में सिंचाई नलकूप खराब होने के कारण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भदरोअा, मुकेश सरमाल। विधानसभा इंदौरा के तहत आती पंचायत लोधवां के वार्ड एक में लगा सिंचाई नलकूप खराब होने के कारण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि इस सिंचाई नलकूप के अधीन 1000 कनाल भूमि सिंचाई में आती है। वहीं अब धान की फसल की रुपाई का समय है। ऐसे में किसानों को पानी न मिलने के कारण धान व अन्य फसलें न लग पाने के कारण किसान हताश व परेशान हैं। किसानों के अनुसार ये सिंचाई नलकूप लगभग पिछले चार महीनों से खराब है। पर इसकी सुध नहीं ली जा रही है

किसानों ने इस तरह से बताया अपना दर्द

किसानों का कहना है कि जे एकमात्र ऐसा नलकूप है जिससे किसानों की लगभग 1000 कनाल भूमि पर सिंचाई की जाती थी लेकिन इसके खराब हो जाने के कारण हमें इस बार धान की फसल लगाने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। हम किसानों की कमाई इस धान की फसल पर ही निर्भर है अगर समय रहते विभाग द्वारा इस नलकूप को ठीक नहीं किया गया तो हमें साल भर का नुकसान उठाना पड़ेगा। कमल सिंह, हरदीप सिंह, पंकज कुमार, अशोक कुमार, नीरज कुलदीप सिंह, मुकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुमित, अखिलेश कुमार, गुरमीत सिंह किसानों ने विभाग से मांग की है कि पानी ना मिलने सें धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है पानी ना होने की वजह से खेत आग उगल रहे हैं। किसानों ने विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस मोटर को ठीक कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाए।

रविंद्र सिंह रवि ने किया था इस नलकूप को समर्पित

 सिंचाई नलकूप 2 का उद्घाटन पूर्व माननीय सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि ने पूर्व विधायक इंदौरा देशराज की उपस्थिति में सात जुलाई 2010 को किया था। अनुमानित लागत 2313625 रुपये से बने इस नलकूप की सिंचित क्षेत्र क्षमता 33.00 हेक्टेयर है। हैरानी की बात यह है कि 10 साल में ही है। नलकूप हाफ गया है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जल शक्ति विभाग जेई मनीष मदान से बात हुई तो उनका कहना है कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है नलकूप ठीक कर जल्द किसानों को राहत दिलाई जाएगी

जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता ने यह कहा

जलशक्ति विभा के अधिशाषी अभियंता इंदौरा गुरबख्श धीमान का कहना है कि मामला संज्ञान में लाया गया है। उक्त नलकूप में पानी तो है। लेकिन कोई टेक्निकल खराबी की वजह से पानी से रेत आ रहा है। जिससे बार-बार मोटर खराब हो जा रही है। इसकी सफाई के लिए एक ठेकेदार को काम अवार्ड किया गया है। जल्द किसानों को उनकी इस समस्या से समाधान दिलाया जाएगा

chat bot
आपका साथी