जवाली में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस क्विज़ प्रतियोगिता में तृप्ता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हासिल किया द्वितीय स्थान

29वां उपमंडल स्तरीय हिमाचल प्रदेश चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीनियर चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस क्विज़ का आयोजन आनलाइन करवाया गया। इस क्विज में 57 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। कांग्रेस प्रतियोगिता में तृप्ता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। जि

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 12:06 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 12:06 PM (IST)
जवाली में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस क्विज़ प्रतियोगिता में तृप्ता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हासिल किया द्वितीय स्थान
जवाली में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जवाली, संवाद सूत्र। 29वां उपमंडल स्तरीय हिमाचल प्रदेश चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोरोना काल के चलते सीनियर चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस क्विज़ का आयोजन आनलाइन करवाया गया। इस क्विज में 57 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

27 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक आयोजित इस बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में तृप्ता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें आकृत धीमान कक्षा नौवीं तथा प्रियांशी कक्षा दसवीं की छात्रा ने सीनियर साइंस क्विज़ में द्वितीय स्थान, साइंस एक्टिविटी कॉर्नर सीनियर में कक्षा दसवीं की छात्रा शानवी ने तृतीय स्थान तथा गणित ओलंपियाड में जूनियर में कक्षा आठवीं के छात्र मौसम ने तृतीय स्थान हासिल कर अपनी कड़ी मेहनत तथा लगन का परिचय देकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र नरियाल तथा प्रधानाचार्य महोदय राकेश राणा ने इन विद्यार्थियों को विद्यार्थियों के अभिभावकों तथा समस्त अध्यापक वर्ग को हार्दिक बधाई दी तथा विद्यार्थियों को इसी लग्न तथा मेहनत से जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

केएलबी कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर

पालमपुर : केएलबी डीएवी कन्या महाविद्यालय पालमपुर में एनएसएस इकाई की ओर से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम बीए प्रथम वर्ष के स्वयंसेवकाें का स्वागत किया। तत्पश्चात कार्यकारिणी समिति का गठन हुआ। समिति में नेहा कपूर (बीए प्रथम) अध्यक्ष, तनुजा गोस्वामी (बीए द्वितीय) उपाध्यक्ष, साक्षी भाटिया (बीए प्रथम) संयुक्त सचिव तथा सामान्य सचिव आरती (बी.ए प्रथम वर्ष) को मतदान के माध्यम से चुना गया। इसके पश्चात स्वयंसेवियों की ओर से ,स्वच्छ भारत अभियान, के तहत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवियों ने इस दाैरान महाविद्यालय प्रांगण, वाहन पार्किंग, सड़क किनारे, कमरों, लाइब्रेरी आदि की सफाई की। शिविर का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुजाता सूद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक डा. एनडी शर्मा ने नई कार्यकारिणी समिति को शुभकामनाएं दी अाैर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने का संदेश दिया।

chat bot
आपका साथी