Trekkers Trapped: खमिंगर ग्लेशियर में फंसे 14 लोग शव छोड़कर सुरक्ष‍ित स्‍थान पर पहुंचे

Trekkers Trapped In Khemenger Glacier हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्‍पीति की पिन घाटी में ट्रैकिंग पर गए लोगों को रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। प्रशासन ने सेना व हेलिकाप्‍टर की मदद मांगी थी। लेकिन शवों को छोड़कर ये लोग नीचे आ गए।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:19 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 02:22 PM (IST)
Trekkers Trapped: खमिंगर ग्लेशियर में फंसे 14 लोग शव छोड़कर सुरक्ष‍ित स्‍थान पर पहुंचे
लाहुल-स्‍पीति की पिन घाटी में ट्रैकिंग पर गए लोगों को रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है।

मनाली, जेएनएन। Trekkers Trapped In Khemenger Glacier, हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्‍पीति की पिन घाटी में ट्रैकिंग पर गए लोगों को रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। प्रशासन ने सेना व हेलिकाप्‍टर की मदद मांगी थी। लेकिन शवों को छोड़कर ये लोग नीचे आ गए। रेस्क्यू दल को ये लोग धार चांको के पास मिले हैं। अब रेस्‍क्यू दल शवों को लाने के लिए आगे बढ़ गया है। पिन घाटी के खमिंगर ग्‍लेशियर में आक्‍सीन की कमी के कारण दो ट्रैकर की मौत हो गई व 14 फंसे हुए थे। इस ग्रुप में चार ट्रैकर, एक गाइड व नौ अन्‍य लोग शामिल थे। ट्रैकर बंगाल के रहने वाले हैं। लाहुल स्‍पीति प्रशासन ने तुरंत 32 सदस्‍यीय दल गठित कर सुबह तीन बजे घटनास्‍थल की ओर रवाना कर दिया था।

प्रशासन ने आइटीबीपी व सेना की मदद मांग रहा था। फंसे लोगों को हेलिकाप्‍टर की मदद से रेस्‍क्‍यू करने की मांग की जा रही थी। प्रशासन की ओर से गठित रेस्‍क्‍यू दल में आइटीबीपी के 16 जवान, छह डोगरा स्‍काउट के जवान, चिकित्‍सक व दस मजदूर शामिल किए गए हैं।

भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन बंगाल का छह सदस्यीय ट्रैकिंग दल 15 सितंबर को लाहुल के बातल से काजा वाया खमिंगर ग्लेशियर ट्रैक को पार करने के लिए रवाना हुआ था। इस दल के साथ लाहुल-स्पीति का एक गाइड व नौ मजदूर भी गए थे। ये लोग 5,034 मीटर की ऊंचाई पर स्थित खमिंगर ग्लेशियर में फंस गए।

मृतक के नाम व पता

61 वर्षीय भास्कर देव मुखोपाध्याय पता सनराइज अपार्टमेंट, 87डी आनंदपुर बैरकपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल व 38 वर्षीय संदीप कुमार ठाकुराता थ्री राइफल, रेंज रोड, प्लाट नंबर जेड, पूव्यान अवासन, बेलगोरिया, पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

दल के अन्य सदस्य

58 वर्षीय देबाशीष वर्धन निवासी मिलन पार्क गरिया, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 63 वर्षीय रणाधीर राय निवासी रामकृष्ण  पाली, कोगाच्छी श्यामनगर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 50 वर्षीय तपस कुमार दास निवासी सेंट 78, क्यूआरएस 28-3 चितरंजन बरधवान पश्चिम बंगाल व 42 वर्षीय अतुत निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। इनके साथ ही दस पोटर व गाइड भी शामिल हैं, जो सभी सुरक्षित पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें: Khemenger Glacier Trek: जानिए क्‍यों बेहद खतरनाक है खमिंगर ग्‍लेशियर ट्रैक, 1959 में गया था एकमात्र विदेशी दल

यह भी पढ़ें: काजा के खमिंगर ग्लेशियर में अचानक मौसम बिगड़ने से पांच ट्रैकर्स सहित 16 लोग फंसे, दो ट्रैकर्स की मौत

chat bot
आपका साथी