लम्‍लेहड़ में मकान पर भारी भरकम पेड़ गिरा, अंदर सो रहा परिवार बाल-बाल बचा; बिजली की तारें भी टूटीं

पंचरुखी के साथ लगती पंचायत लम्लेहड के वार्ड अप्पर दत्ल में रात को आए तूफान में में एक मकान पर भारी भरकम पेड़ गिर गया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:57 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 01:57 PM (IST)
लम्‍लेहड़ में मकान पर भारी भरकम पेड़ गिरा, अंदर सो रहा परिवार बाल-बाल बचा; बिजली की तारें भी टूटीं
लम्‍लेहड़ में मकान पर भारी भरकम पेड़ गिरा, अंदर सो रहा परिवार बाल-बाल बचा; बिजली की तारें भी टूटीं

पंचरुखी, बृज धीमान। पंचरुखी के साथ लगती पंचायत लम्लेहड के वार्ड अप्पर दत्ल में रात को आए तूफान में में एक मकान पर भारी भरकम पेड़ गिर गया। इस कारण अंदर सो रहा परविार बाल-बाल बचा। स्‍थानीय निवासी कुदलीप कुमार के घर पर तूफान के कारण अचानक एक पेड़ आ गिरा। गनीमत यह रही कि परिवार खाना खाकर निचले कमरों में सो रहा था व सभी लोग सुरक्षित हैं। गरीब परिवार को मकान क्षतिग्रस्‍त होने से भारी नुकसान हुआ है।

पंचायत प्रधान लम्लेहड आशा चौधरी ने बताया पीडि़त परिवार को राजस्व विभाग की पटवारी पूजा देवी ने मौके पर दस हजार रुपये फौरी राहत प्रदान की है। साथ ही गरीब परिवार को ठहराने के लिए व्‍यवस्‍था की जा रही है। उधर, बाईपास राजपुर होल्टा रोड पर कॉलेज के पास भारी भरकम पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है।

पंचरुखी में बिजली विभाग को भारी नुकसान

भारी बारिश व तूफान के कारण विद्युत विभाग को पंचरुखी में भारी नुकसान हुआ है। विभाग के एसडीओ संजय मेहरा ने बताया पांच सेक्‍शन में पेड़ व टहनियां गिरने से तारें टूट गई हैं। पांच सेक्‍शन में ही पांच लाख रुपये से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी