Atal Tunnel Rohtang: मौसम के हालात पर निर्भर करेगी अटल टनल रोहतांग से आवाजाही

Atal Tunnel Rohtang बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग से आवाजाही मौसम के हालात पर निर्भर करेगी। फोर व्हील ड्राइव वाहनों को जाने की अनुमति है लेकिन अगर हिमपात का दौर जारी रहा तो इस व्यवस्था में भी बदलाव हो सकता है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:55 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:55 AM (IST)
Atal Tunnel Rohtang: मौसम के हालात पर निर्भर करेगी अटल टनल रोहतांग से आवाजाही
बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग से आवाजाही मौसम के हालात पर निर्भर करेगी।

मनाली, जागरण संवाददाता। Atal Tunnel Rohtang, बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग से आवाजाही मौसम के हालात पर निर्भर करेगी। फोर व्हील ड्राइव वाहनों को जाने की अनुमति है लेकिन अगर हिमपात का दौर जारी रहा तो इस व्यवस्था में भी बदलाव हो सकता है। हिमपात से सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। इससे हादसा होने का खतरा भी बढ़ गया है। लाहुल के लेडी ऑफ केलंग सहित ङ्क्षशकुला दर्रे, घेपन पीक, कोकसर जोत, बारालाचा, कुंजम, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, दारचा की पहाडिय़ों, नीलकंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं।

एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि बर्फबारी होने व मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए पर्यटकों की एतिहातन घाटी में आने पर रोक लगाई है। स्थानीय वाहन चालकों को भी मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही आवाजाही की सलाह दी है।

chat bot
आपका साथी