प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं ने लगाई जल्द नियुक्ति की गुहार

जागरण संवाददाता धर्मशाला प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं ने मांग की है कि प्री प्राइमरी कक्षाओ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 01:04 AM (IST)
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं ने 
लगाई जल्द नियुक्ति की गुहार
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं ने लगाई जल्द नियुक्ति की गुहार

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं ने मांग की है कि प्री प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए उन्हें जल्द नियुक्त किया जाए। प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ का प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में वीरवार को विधायक विशाल नैहरिया से धर्मशाला के निकट धौलाधार कालोनी में उनके कार्यालय में मिला और ज्ञापन सौंपा।

प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की प्रधान मधुबाला ने विधायक को बताया कि संघ की सदस्यों ने नर्सरी अध्यापिका का प्रशिक्षण इसलिए लिया था ताकि उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा। अधिकतर महिलाएं गरीब परिवार से संबंधित हैं। वे इससे पहले भी कई बार प्रदेश सरकार से जल्द रोजगार उपलब्ध करवाने की गुहार लगा चुकी हैं। वर्ष 1996-97 में तत्कालीन सरकार ने नर्सरी अध्यापिकाओं को प्राथमिक स्कूलों में तैनात किया था। इसके बाद आज दिन तक प्रदेश में कोई नर्सरी अध्यापिका तैनात नहीं की गई है। उन्होंने मांग की है कि नई शिक्षा नीति के तहत नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए एनटीटी टीचर ही नियुक्त किए जाएं। बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं को आयु सीमा में छूट दी जाए। प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति प्री प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए बिना किसी शर्त के बैचवाइज नियमित आधार पर की जाए। उनकी तैनाती के लिए अभ्यर्थी की योग्यता दस जमा दो कक्षा व नर्सरी टीचर ट्रेनिग का प्रमाणपत्र हो। उच्च शिक्षा प्राप्त प्रार्थी को शिक्षा योग्यता के अनुसार तैनाती में प्राथमिकता के अलावा वार्ड आफ एक्स सर्विसमैन का कोटा दिया जाए।वहीं, विधायक विशाल नैहरिया ने आश्वासन दिया कि वह प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं की मांगों को पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। विधायक से मुलाकात के दौरान प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की उपप्रधान सुषमा, सचिव रेणु शर्मा, कोषाध्यक्ष रेणु, प्रेस सचिव सीनू, मोनिका, कुसुम, नैना आदि सदस्य उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी