दुकानें बंद करवाकर ऑनलाइन शॉपिंग को अनुमति से व्‍यापारी आहत, मुख्‍यमंत्री को लिखा पत्र

Traders Union Himachal डिस्ट्रिब्यूटर अलायन्स ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अविनाश धवन ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक खत के माध्यम से समस्त हिमाचल के व्यापारियों की पीड़ा को उजागर किया है। उनकी दुकानें बन्द हैं और दूसरी तरफ सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग को छूट दे रखी है

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:36 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:36 AM (IST)
दुकानें बंद करवाकर ऑनलाइन शॉपिंग को अनुमति से व्‍यापारी आहत, मुख्‍यमंत्री को लिखा पत्र
डिस्ट्रिब्यूटर अलायन्स ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अविनाश धवन

पालमपुर, संवाद सहयोगी। Traders Union Himachal, डिस्ट्रिब्यूटर अलायन्स ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अविनाश धवन ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक खत के माध्यम से समस्त हिमाचल के व्यापारियों की पीड़ा को उजागर किया है। उन्‍होंने कहा हिमाचल के डिस्ट्रीब्यूटर व्यापारी निर्माता कंपनी व परचून दुकानदार के बीच में एक कड़ी का काम करते हैैं। जैसे कि कोरोना कर्फ्यू में कुछ जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है परंतु हमारे बहुत से व्यपारी दुकानें नहीं खोल सकते, क्योंकि वो उस श्रेणी में नहीं आते जिन्हें अनुमति मिली है। लेकिन उन व्यापारियों को दोहरी मार पड़ रही है एक तो उनकी दुकानें बन्द हैं और दूसरी तरफ सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग को छूट दे रखी है, जिससे ऑनलाइन कारोबार खूब फल फूल रहा है और हमारा व्यपारी घर बैठ कर बेबस नज़रों से यह सब देख रहा है।

धवन ने कहा इस महामारी में वह हर तरह से सरकार के साथ हैं। लेकिन अगर गैर जरूरी सामान की दुकान नहीं खुल सकती तो फिर सरकार को ऑनलाइन शॉपिंग पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए या फिर गैर जरूरी सामान के दुकानदारों को भी होम डिलीवरी की छूट होनी चाहिए। ऑनलाइन शॉपिंग को हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंधित किया जाए, जब तक की स्थिति सामान्य न हो क्योंकि डिलीवरी ब्वायज भी संक्रमण फैला सकतें हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccination: जिला कांगड़ा में इन 98 केंद्रों पर चलेगा आज कोविड टीकाकरण अभियान

यह भी पढ़ें: Himachal Coronavirus/Covid Cases Update: 39 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस, मौत का आंकड़ा दो हजार पार

यह भी पढ़ें: Medicine Price Hike: चीन पर निर्भरता ने दिया दवा का दर्द, कच्चे माल की कमी से बढऩे लगे दाम, आ सकता है संकट

यह भी पढ़ें: अन्‍य बीमारी से ग्रस्‍त 60 वर्ष से ऊपर के काेरोना संक्रमित मरीज हाई रिस्‍क कैटेग‍िरी में, जानिए डॉक्‍टर की सलाह

chat bot
आपका साथी