स्वयंसेवियों ने मैक्लोडगंज में की ट्रैकिंग

एनएसएस स्वयंसेवियों ने रोक क्ली¨बग, रेप¨लग, रिवर क्रा¨सग, कै¨पग, टै¨्कग, जंगल में टैंट व रहने जैसे कई गतिविधि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:10 PM (IST)
स्वयंसेवियों ने मैक्लोडगंज में की ट्रैकिंग
स्वयंसेवियों ने मैक्लोडगंज में की ट्रैकिंग

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : रीजनल मॉउटें¨रग सेंटर मैक्लोडगंज में ट्रै¨कग कैंप लगाया गया। इसमें उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर सहित हिमाचल से लगभग 60 एनएसएस स्वयंसेवियों ने भाग लिया। कैंप प्रभारी शशि राणा व चंद्ररेखा ने बताया कि इस ट्रै¨कग कैंप में स्वयंसेवियों द्वारा मैक्लोडगंज से करेरी लेक तक का सफर किया गया, जिसमें पहाड़ चढ़ना, रेप¨लग, रिवर क्रॉ¨सग, कैं¨पग, टै्र¨कग, जंगल में टेंट व रहने जैसे कई गतिविधियों को अंजाम दिया। स्वयंसेवियों ने क्लीन हिमालयन थीम के तहत लगभग 65 किलोमीटर टै्रक पर प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा किया। कैंप में गरली परागपुर से आई छात्रा काजल शर्मा ने क्लीन हिमालयन टास्क में पहला स्थान हासिल किया। पालमपुर कॉलेज के छात्र अमित कुमार को बेस्ट वालंटियर का खिताब दिया गया।

chat bot
आपका साथी