धर्मशाला में उमड़े पर्यटक, पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार

वीकेंड पर मिनी ल्हासा यानी मैक्लोडगंज में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। इससे होटलियरों के चेहरों पर रौनक लौटने से पर्यटन क्षेत्र के कारोबार से जुड़े लोगों में भी रोजगार बढऩे की उम्मीद जगी है। मैक्लोडगंज में एचपीटीडीसी व निजी होटलों में भी 50 फीसद कमरे बुक हैं।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:38 PM (IST)
धर्मशाला में उमड़े पर्यटक, पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार
मैक्लोडगंज मुख्य बाजार में घूमते पर्यटक। जागरण।

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। वीकेंड पर मिनी ल्हासा यानी मैक्लोडगंज में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। इससे होटलियरों के चेहरों पर रौनक लौटने के साथ पर्यटन क्षेत्र के कारोबार से जुड़े लोगों में भी रोजगार बढऩे की उम्मीद जगी है। मैक्लोडगंज में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के साथ निजी होटलों में भी 50 फीसद कमरे बुक हैं।

कोरोना संक्रमण मामले बढऩे के बाद कफ्र्यू लगा दिया गया था। अनलाक के अगले चरण में अब वीकेंड पर मैक्लोडगंज पर्यटक पहुंचने लगे हैं। हालांकि वीकेंड को छोड़कर अन्य दिनों में अभी स्थिति नहीं सुधरी है जिसे एचपीटीडीसी के अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं। उनके मुताबिक यदि कोरोना कफ्र्यू में शाम के समय कुछ और छूट मिल जाए तो पर्यटन गतिविधियों के लिए स्थिति और सुधर सकती है।

------------

वीकेंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। होटलों के 50 फीसद तक कमरे बुक हुए हैं। इससे होटलियरों को कुछ राहत मिली है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में स्थिति सुधरेगी।

-डा. विशाल नैहरिया, प्रवक्ता, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, धर्मशाला स्मार्ट सिटी।

--------------

वीकेंड होटलियरों के लिए कुछ राहत लाया है। मैक्लोडगंज के ज्यादातर होटलों के 50 फीसद कमरे बुक हैं। अब आने वाले दिनों में भी पर्यटकों की संख्या बढऩे की उम्मीद है।

-अश्वनी बांबा, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला।

------------

वीकेंड में निगम के मैक्लोडगंज स्थित होटल क्लब हाउस व भागसू में 40 से 50 फीसद तक कमरों की बुङ्क्षकग है। हालांकि अभी धर्मशाला के होटलों में बुङ्क्षकग कम है। कोरोना कफ्र्यू के समय में कुछ और छूट मिले तो पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी।

-केडी वर्मा, सहायक महाप्रबंधक, एचपीटीडीसी धर्मशाला।

-----------

मैक्लोडगंज में 50 फीसद होटल फुल

अनलाक का अगला चरण शुरू होते ही कांगड़ा जिला में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। होटलों में आक्यूपेंसी बढऩे लगी है। मैक्लोडगंज में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के साथ निजी होटलों में 50 फीसद कमरे बुक हो गए हैं। रविवार को कंडवाल व संसारपुर टैरेस बैरियर से पंजाब से करीब 3445 वाहन हिमाचल आए। इनमें कंडवाल बैरियर से 3400 जबकि संसारपुर टैरेस बैरियर से 45 वाहन शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी