पर्यटन स्थल नारकंडा में सड़क दुर्घटना में दिल्ली से आए तीन पर्यटकों की मौत, दो घायल

Tourist Vehicle accident प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों ही दिल्ली के निवासी थे जो शिमला घूमने के लिए आए थे। पुलिस से प्राप्त सूचना के मुताबिक हादसा देर रात को पेश आया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:40 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:40 AM (IST)
पर्यटन स्थल नारकंडा में सड़क दुर्घटना में दिल्ली से आए तीन पर्यटकों की मौत, दो घायल
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

शिमला, जागरण संवाददाता। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों ही दिल्ली के निवासी थे, जो शिमला घूमने के लिए आए थे। पुलिस से प्राप्त सूचना के मुताबिक हादसा देर रात को पेश आया। नारकंडा के पास डोगरा सब्जी मंडी के पास एक कार डीएल- 10सीबी-8018 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो दिल्ली से थे। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल के जाया गया। मृतकों की पहचान ईशाक शर्मा, गौरव और रश्मि के तौर पर की गई है। घायलों में यमीन खान व रितिका निवासी दिल्ली हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी