कांगड़ा जिला में 2836 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 199 एक्टिव केस

जिला कांगड़ा में कोरोना बीमारी से ग्रसित मरीजों का कुल आंकड़ा 2836 तक पहुंच चुका है। 12 जिलों वाले हिमाचल प्रदेश कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 19844 है जिसमें कांगड़ा में 2836 है। कांगड़ा में कुल संक्रमितों में से 60 लोगों से मौत हो चुकी है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:46 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:46 PM (IST)
कांगड़ा जिला में 2836 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 199 एक्टिव केस
जिला कांगड़ा में कोरोना बीमारी से ग्रसित मरीजों का कुल आंकड़ा 2836 तक पहुंच चुका है।

धर्मशाला, जेएनएन। जिला कांगड़ा में कोरोना बीमारी से ग्रसित मरीजों का कुल आंकड़ा 2836 तक पहुंच चुका है। 12 जिलों वाले हिमाचल प्रदेश कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 19844 है, जिसमें कांगड़ा में 2836 है।

कांगड़ा में कुल संक्रमितों में से 60 लोगों से मौत हो चुकी है। इसमें 99 फीसदी लोग कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। केवल दो दिन पूर्व नगरोटा बगवां में 35 वर्षीय व्यक्ति को सामान्य बुखार व कोरोना था।

अब तक कांगड़ा के 2577 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है, जबकि 199 एक्टिव केस है।

chat bot
आपका साथी