कांगड़ा जिला में अाज 100 टीकाकरण केंद्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन

कांगड़ा में आज 100 टीकाकरण केद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला कागड़ा के भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना में टीकाकरण किया जाएगा।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:38 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:38 AM (IST)
कांगड़ा जिला में अाज 100 टीकाकरण केंद्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
कांगड़ा में आज 100 टीकाकरण केद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। जिला कांगड़ा में आज 100 टीकाकरण केद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त, डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला कागड़ा के भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, सीएचसी खैरा, पीएचसी गढ़, पीएचसी द्रंग और एचएससी सलोह, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, एचएससी नैहरनपुखर, एचएससी बडहल, एचएससी सुखड़, एचएससी कूहना और एचएससी मलोट, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, एचएससी नंगल, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा, पीएचसी भरमाड़ और एचएससी समलेट, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, पीएचसी बरांदा, एचएससी सुखड़, पीएचसी गनोह, एचएससी दगला और सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी बनूरी, पीएचसी कंडवाड़ी, एचएससी दियोग्रां, एचडब्ल्यूसी जण्डपुर, एचडब्ल्यूसी खजराऊं, एचएससी डाड, एचएससी बिन्द्रावन, इंदौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, एचएससी मोहटली, एचएससी तिओरा, एचएससी घेटा, एचएससी काठगढ़, एचएससी मलारी, एचएससी सहोरा/जीपीएस टप्पा, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएचसी मझीण, सीएच खुण्डियां, पीएचसी धनोट, पीएचसी टीहरी, पीएचसी डोला खरयाणा, एचएससी सियोरपाईं, एचएससी दरीण और एचएससी लंग्गा, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच चढ़ियार, सीएच बैजनाथ, पीएचसी महाकाल, एचएससी डूहक, एचएससी मुल्थान, पीएचसी कोठी-कोहेर और एचएससी दु्रग, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह, एचएससी छुगेड़ा/जीपीएस पलाहचकलु, एचएससी भुनेर/जीपीएस कीरचम्बा, पीएचसी कण्डी, एचएससी मलां और एचएससी जदरांगल, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा सूरियां, पीएचसी घरजरोट, एचएससी पलोड़ा, एचएससी दरकाटी, एमसीएच ज्वाली, सीएचसी कुठेड़ और एचएससी त्रिलोकपुर, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, एचएससी सराह, पंचायत घर मकरोटी, मैक्लोड़गंज होटल एशियन प्लाजा, एचएससी नेरटी, पीएचसी लपियाणा, एचएससी भनाला, एचएससी लदवाड़ा और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लम्बागांव, एचएससी सनहूं, पीएचसी जालग और एचएससी आलमपुर और पीएचसी जालग और लाइब्रेरी टांडा, तियारा ब्लॉक के तहत टंडन क्लब कांगड़ा, एचएससी नंदेड़, एचएससी थानबग्रां, जीएसएसएस दाड़ी, सीएचसी लुंज, एचएससी पलेड़ा, पीएचसी तकीपुर, एचएससी जमानाबाद और एचएससी पुराना कांगड़ा में 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी