थुरल अस्पताल को जल्द मिलेगा अतिरिक्त भवन

संवाद सहयोगी भवारना थुरल के सिविल अस्पताल को स्तरोन्नत कर 100 बिस्तरों का अस्पताल करने के ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 08:56 PM (IST)
थुरल अस्पताल को जल्द मिलेगा अतिरिक्त भवन
थुरल अस्पताल को जल्द मिलेगा अतिरिक्त भवन

संवाद सहयोगी, भवारना : थुरल के सिविल अस्पताल को स्तरोन्नत कर 100 बिस्तरों का अस्पताल करने के बाद अब इसके लिए अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाएगा, ताकि लोगों को थुरल अस्पताल में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। शनिवार को साढ़े अठारह करोड़ (18 करोड़ 42 लाख)से बनने वाले इस अतिरिक्त भवन का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया। वहीं इसके साथ ही उन्होंने 80 लाख रुपये से बनने वाले आवासीय भवन का भी शिलान्यास किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि थुरल में बड़े अस्पताल और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग वर्षो पुरानी थी, जिसे स्तरोन्नत कर 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाया गया है, जबकि यहां आने वाले समय में इस अस्पताल को हर स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ा जाएगा, ताकि यहां की आसपास की पंचायतों के लोगों को उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि थुरल और आसपास के क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए 12 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई है, जिससे थुरल, थुरल खास, भ्रांता, बटाहन और बलोह पंचायत को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल थुरल 30 लाख से अलग पेयजल योजना बनाई जा रही है, जिसमें अस्पताल परिसर में ओवरहेड टैंक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि थुरल कालेज में बीसीए, बीबीए और पीजीडीसीए की कक्षाएं भी आरंभ की गई हैं, ताकि बच्चों को घर के नजदीक व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए महाराणा संसार चंद मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय थुरल में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय का सेंटर खोला जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर 32 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की राशि भी वितरित की। उन्होंने इस अवसर पर 10 महिला मंडलों को 11-11 हजार रुपये देने घोषणा की। इस मौके पर जगदीश चंद बाशल ने अपनी दो कृतियां विचार ज्योति कण और तेरा तुझको अर्पण विधानसभा अध्यक्ष को भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष ने इसके बाद मंघेड़ में 30 लाख की लागत से लगाए गए नलकूप को लोगों को समर्पित किया।

chat bot
आपका साथी