कोटला में 40 क्विंटल जड़ी-बूटी से भरा ट्रक पकड़ा, तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र कोटला पुलिस ने वीरवार सायं नाकेबंदी के दौरान कोटला में जड़ी-बूटी से भरा एक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 02:55 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 02:55 AM (IST)
कोटला में 40 क्विंटल जड़ी-बूटी से 
भरा ट्रक पकड़ा, तीन गिरफ्तार
कोटला में 40 क्विंटल जड़ी-बूटी से भरा ट्रक पकड़ा, तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र, कोटला : पुलिस ने वीरवार सायं नाकेबंदी के दौरान कोटला में जड़ी-बूटी से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में करीब 40 क्विंटल जड़ी-बूटी ले जाने वाले आरोपितों के पास न तो कोई बिल था और न ही किसी प्रकार का स्वीकृति पत्र था।

ट्रक (एचपी 65-ए-9011) लोहारड़ी (बरोट) से जड़ी-बूटी भरकर अमृतसर जा रहा था। जैसे ही कोटला पहुंचा तो पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो बोरियां बरामद हुई। बोरियों में जड़ी-बूटी निकली। कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा व वन विभाग के रेंज अधिकारी ईश्वर दास को सूचित किया। सूचना मिलते ही डीएसपी जवाली व पुलिस चौकी कोटला के प्रभारी संजय शर्मा ने जांच शुरू की। वन परिक्षेत्र अधिकारी ईश्वर दास को भी मौके पर बुलाया। जड़ी-बूटी में मिडल व कुठब्रह्म की 228 बोरियों को ट्रक से उतारकर वजन किया। जड़ी-बूटी का कुल वजन 40 क्विंटल है। पुलिस ने ट्रक सहित जड़ी-बूटी से भरी बोरियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक अलकु राम निवासी शानग जोगेंद्रनगर, नानक चंद निवासी घुरातू जोगेंद्रनगर व सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी