तीन की मौत, 35 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों ने डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा व सिविल हास्पिटल बैजनाथ में दम तोड़ा। साथ ही 35 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 03:03 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:16 PM (IST)
तीन की मौत, 35 कोरोना संक्रमित
तीन की मौत, 35 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों ने डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा व सिविल हास्पिटल बैजनाथ में दम तोड़ा। साथ ही 35 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं।

टांडा अस्पताल में ओच्चा की 60 वर्षीय महिला, वार्ड दो पुराना कांगड़ा की 70 वर्षीय महिला व सिविल अस्पताल बैजनाथ में लड़भडोल मंडी के 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। संक्रमित हुए लोग बंड़ियां खोपा बैजनाथ, आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला, सलियाणा, बजरोल, भौरा, नागनी नूरपुर, शिला दाड़ी, वार्ड छह बलधर, झियोरी, बियारा, बनूरी, घिरथोली, लड़भड़ोल, मोलग, मलकेहड़, नौरा, धीरा, पुढ़वा, धीरा, मोहली सिद्धपुर व डाडासीबा क्षेत्रों से हैं। डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिदल ने बताया कि सक्रिय मामलों की संख्या 387 है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए सतर्क है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और मास्क जरूर पहनें।

.

कोरोना/वैक्सीन मीटर

-24 घंटे में नए मामले : 35

-कुल सक्रिय मामले : 387

-24 घंटे में टीकाकरण : 3635

-अब तक कुल टीकाकरण : 17,82,598

chat bot
आपका साथी