तीन हाइड्रेंट में से दो खराब, कैसे बुझेगी आग

अग्निशमन विभाग देहरा में आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए कितना तैयार है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन हाइड्रेंट्स में से एक ही काम का है। शहर में तीन हाइड्रेंट हैं। हनुमान चौक व बाड़ी रोड पर स्थापित हाइड्रेंट खराब है

By Edited By: Publish:Sun, 02 May 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 05:30 AM (IST)
तीन हाइड्रेंट में से दो खराब, कैसे बुझेगी आग
देहरा से करीब तीन किलोमीटर दूर खबली पंचायत में नकेड खड्ड में स्थापित हाइड्रेंट ठीक है

देहरा, संदीप शर्मा। अग्निशमन विभाग देहरा में आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए कितना तैयार है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन हाइड्रेंट्स में से एक ही काम का है। शहर में तीन हाइड्रेंट हैं। हनुमान चौक व बाड़ी रोड पर स्थापित हाइड्रेंट खराब है, जबकि देहरा से करीब तीन किलोमीटर दूर खबली पंचायत में नकेड खड्ड में स्थापित हाइड्रेंट ठीक है। अग्निशमन कर्मियों को यहां से वाहन में पानी भरना पड़ता है। देहरा में स्थापित अग्निशमन चौकी को चार साल बाद भी अपना भवन नसीब नहीं हुआ है। करीब 60 पंचायतों को सुविधा मुहैया करवाने वाली अग्निशमन चौकी के पास दो वाहन हैं। निकटवर्ती हाइड्रेंट खराब होने से अग्निशमन चौकी से तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। अप्रैल में आग की सात घटनाएं अप्रैल में देहरा के अंतर्गत पंचायतों में आग लगने की सात घटनाएं हुई हैं। यह घटनाएं जंगलों में हुई हैं। अग्निशमन चौकी ने वन विभाग की सहायता से आग पर काबू पाया है।

क्या कहते हैं लोग देहरा में अग्निशमन चौकी खुलने से आग पर काबू पाना आसान हो गया है। सरकार को अग्निशमन चौकी के लिए जल्द भवन का निर्माण करना चाहिए। -प्रवीण राणा अग्निशमन चौकी खुलने से देहरा बाजार में आग पर तुरंत काबू पाया जा सकता है। खराब हाइड्रेंट को भी जल्द ठीक करवाया जाना चाहिए ताकि इनसे भी वाहन में पानी भरा जा सके। -करनैल पटियाल प्रशासन जनहित व फायर सीजन को देखते हुए खराब हाइड्रेंट को जल्द ठीक करवाए ताकि जरूरत पड़ने पर नजदीक ही पानी की सुविधा अग्निशमन कर्मियों को मिल सके। -विवेक पठानिया देहरा में अग्निशमन चौकी खुलने से न केवल स्थानीय बाजार बल्कि आसपास के क्षेत्र में लगने वाली आग पर समय रहते काबू पाया जा रहा है। इससे नुकसान कम हो रहा है। -मुकेश वालिया

खराब हाइड्रेंटस ठीक करवाने के लिए कहा

अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह का कहना है देहरा में खराब दो हाइड्रेंट्स को जल्द ठीक करवाने के लिए प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

chat bot
आपका साथी