छोटा भंगाल, डमटाल में चरस समेत तीन गिरफ्तार

जागरण टीम इंदौरा/बैजनाथ जिला कांगड़ा में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्त ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:28 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:28 AM (IST)
छोटा भंगाल, डमटाल में चरस समेत तीन गिरफ्तार
छोटा भंगाल, डमटाल में चरस समेत तीन गिरफ्तार

जागरण टीम, इंदौरा/बैजनाथ : जिला कांगड़ा में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्त हो गई है। वीरवार को पुलिस व स्टेट नारकोटिक्स सेल की टीम ने छोटा भंगाल व डमटाल में दो किलो 194 ग्राम चरस बरामद की है। दो मामलों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना बैजनाथ के तहत छोटा भंगाल में पुलिस ने दुकानदार से एक किलो 621 ग्राम चरस बरामद की है। थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मुलथान लुहारड़ी के बीच नजर रखी हुई थी। वीरवार को गुप्त सूचना के आधार पर मंगत राम निवासी भुजलिग लुहारड़ी की दुकान से चरस बरामद की। एक अन्य मामले में थाना डमटाल के तहत गांव झिकली जटोली में स्टेट नारकोटिक्ससेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार दो युवकों से 594 ग्राम चरस बरामद की। आरोपितों की पहचान पियुंदी राम उर्फ जग्गो निवासी बड़ग्रां तहसील भरमौर जिला चंबा व राज कुमार उर्फ राजू निवासी बड़ग्रां तहसील भरमौर के रूप में हुई है। नारकोटिक्स सेल की टीम दोनों आरोपितों को पुलिस थाना डमटाल लाई व उनके खिलाफ केस दर्ज किया। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि सितंबर से नवंबर तक जिले के विभिन्न थानों में नशा तस्करी के 45 मामले दर्ज हुए हैं। इन मामलों में चरस की ज्यादा मात्रा बरामद की गई है। पुलिस ने करीब साढ़े सात किलो चरस बरामद की है। इसके अलावा 107.36 ग्राम हेरोइन, 1 किलो 34 ग्राम चूरापोस्त, 112 कैप्सूल व 51 हजार 600 रुपये की नकदी बरामद की है। इस दौरान मादक द्रव्य तस्करी में संलिप्त 12 आरोपियों की पांच करोड़ 96 लाख रुपये की चल व अचल संपत्ति को प्राधिकृत अधिकारी ने जब्त करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी