अनाज के भंडारण के लिए व्यवस्था चौकस

अश्वनी शर्मा जसूर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) की ओर से फतेहपुर व ठाकुरद्वारा में बना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:36 PM (IST)
अनाज के भंडारण के लिए व्यवस्था चौकस
अनाज के भंडारण के लिए व्यवस्था चौकस

अश्वनी शर्मा, जसूर

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) की ओर से फतेहपुर व ठाकुरद्वारा में बनाए खरीद केंद्रों की गेहूं को गुज्जर का तालाब स्थित खाद्य भंडार में सुरक्षित रखा गया है। निगम ने फतेहपुर व ठाकुरद्वारा में इसी वर्ष दो केंद्र खोले थे। बरसात में गेहूं खराब न हो, इसलिए गुज्जर का तालाब स्थित खाद्य भंडार में इसे सुरक्षित रखा गया है।

उपमंडल नूरपुर के तहत गुज्जर का तालाब में भारतीय खाद्य निगम के भंडार में हजारों मीट्रिक टन अनाज सुरक्षित रखा है। यहां से खाद्य आपूर्ति विभाग के सौजन्य से अनाज विभिन्न क्षेत्रों को वितरित किया जाता है। इस बार एफसीआइ ने गेहूं के सीजन में फतेहपुर और इंदौरा के ठाकुरद्वारा में खरीद केंद्र शुरू किए थे। फतेहपुर में 14813 क्विंटल और ठाकुरद्वारा में 19937.50 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। उसे बरसात से पहले ही गुज्जर का तालाब स्थित भंडार में रख दिया है। इस गोदाम में 11088 मीट्रिक टन के अनाज के भंडारण की क्षमता है। पंजाब से भी होती है गेहूं व चावल की आपूर्ति

उक्त गोदाम में नजदीकी राज्य पंजाब से भी गेहूं और चावल की आपूर्ति होती है। यहां के लिए प्रतिमाह 1800 मीट्रिक टन गेहूं और 1200 मीट्रिक टन चावल आता है। इसे भारतीय खाद्य निगम आगे खाद्य आपूर्ति विभाग को सप्लाई करता है। निगम के भंडार में करीब 7804 मीट्रिक टन गेहूं और 1780 मीट्रिक टन चावल स्टाक है। सत महाजन के प्रयास से खुला था गोदाम

दो दशक पूर्व में नूरपुर के विधायक एवं मंत्री रहे स्व. सत महाजन के प्रयास से गुज्जर का तालाब में यह भंडारण गोदाम खुला था। यह क्षेत्र को अनाज आपूर्ति करवाता आ रहा है और स्थानीय लोगों के रोजगार सृजन का भी महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है। क्षेत्र में प्रतिदिन लोकल गाड़ियों को माल ढुलाई के लिए लगाया जाता है। गोदाम से प्रतिदिन 20 से 25 ट्रक क्षेत्र को सप्लाई किए जाते हैं। वहीं 25 लोगों को अनाज की लोडिग-अनलोडिग के लिए रोजगार भी मिलता है। ----------

भारतीय खाद्य निगम खाद्य भंडार गुज्जर का तालाब में 11088 मीट्रिक टन की क्षमता वाला गोदाम है। यहां अनाज पूर्णतया सुरक्षित है। फतेहपुर व ठाकुरद्वारा केंद्रों से खरीदी गई गेहूं को भी उपरोक्त भंडार केंद्र में रखा है। गोदाम में गेहूं पूरी तरह से सुरक्षित है।

-बालकृष्ण शर्मा, प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम खाद्य भंडार गुज्जर का तालाब

chat bot
आपका साथी