श्रीमद्भागवत गीता की उपयोगिता पर रखे विचार

जागरण संवाददाता धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग की ओर से संस्कृत दिवस पर संस्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:38 PM (IST)
श्रीमद्भागवत गीता की उपयोगिता पर रखे विचार
श्रीमद्भागवत गीता की उपयोगिता पर रखे विचार

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : केंद्रीय विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग की ओर से संस्कृत दिवस पर संस्कृत संवाद-व्याख्यानमाला के दूसरे व्याख्यान का आयोजन वीरवार को किया गया। व्याख्यानमाला में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों का महत्व एवं श्रीमद्भागवत की उपयोगिता और धर्म का महत्व संस्कृत में समझाया। योगेश्वर श्रीकृष्णस्य जीवनमेव उपदेश इस विषय को लेकर पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति, वैदिक सिद्धांतों के मर्मज्ञ प्रोफेसर महावीर अग्रवाल का व्याख्यान हुआ जो विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर प्रसारित किया गया। कार्यक्रम संयोजिका अर्चना कुमारी ने अतिथियों के परिचय के बाद संस्कृत विभाग के अध्यक्ष ने डॉ. बृहस्पति मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता प्रो. महावीर अग्रवाल ने संस्कृत भाषा में व्याख्यान दिया और श्रीकृष्ण की तरह गो सेवा करने का संकल्प दिलाया।

chat bot
आपका साथी